खेलकूद से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक
- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
- खेल सुविधाओं के विकास, रखरखाव एवं प्रशिक्षण पर महत्वपूर्ण निर्णय
- प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण की प्रगति पर समीक्षा
- जिले के किसी भी स्टेडियम/खेल परिसर में नशा-पान, धूम्रपान या अन्य अनुशासनहीन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश
टीम एबीएन, रांची। उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला संचालन समिति की अध्यक्षता में खेलकूद से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य रांची जिले में खेल अवसंरचना को मजबूत करना, अवैध अतिक्रमण रोकना, सुविधाओं की मरम्मत सुनिश्चित करना तथा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को उच्च स्तर पर ले जाना रहा।
बैठक में, उप विकास आयुक्त, रांची सौरभ भुवनिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, रांची संजय भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रांची विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची बादल राज, सदस्य सचिव, जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार सिंह, मनोहर टोपनो (पूर्व ओलंपियन) एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण की प्रगति पर समीक्षा
जिले के उन प्रखंडों में जहां अभी तक प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण नहीं हुआ है, वहां से संबंधित प्रस्ताव, भूमि विवरणी एवं अन्य आवश्यक प्रतिवेदन तत्काल प्राप्त करने का आदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला खेल पदाधिकारी, रांची को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी से उक्त विवरण शीघ्र संकलित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अवैध कब्जा हटाने एवं अनुशासन बनाए रखने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, मंदिर मैदान मोराबादी के परिसर में मौजूद अवैध कब्जा तत्काल हटाने का आदेश जारी किया गया। साथ ही, किसी भी स्टेडियम/खेल परिसर में नशा-पान, धूम्रपान या अन्य अनुशासनहीन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
स्टेडियम परिसरों की मरम्मत और चहारदीवारी निर्माण
इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, मंदिर मैदान मोराहाबादी की टूटी-फूटी चारदीवारी की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने प्रखंड सिल्ली स्थित सिल्ली स्टेडियम के परिसर तथा छात्रावास में चारदीवारी निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया गया।
पूर्व निर्मित स्टेडियमों की जांच एवं मरम्मत करने के निर्देश
जिले में पहले से निर्मित सभी स्टेडियमों/खेल परिसरों की विस्तृत जांच कराने तथा जहां आवश्यक हो, वहां मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी को इस संबंध में समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षकों द्वारा नियमित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश
जिला के सभी प्रशिक्षकों को अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्रों में नियमित एवं अनुशासित रूप से प्रशिक्षण संचालित करने का सख्त निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि खिलाड़ियों की नियमित तैयारी ही उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिला सकती है।
आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में भोजन एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जिलांतर्गत संचालित सभी आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में भोजन, रसद आदि की आपूर्ति संबंधी स्थिति की रिपोर्ट तत्काल मंगवाने के निर्देश दिये गये।
जिलांतर्गत संचालित सभी आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में भोजन, रसद आदि की आपूर्ति संबंधी स्थिति की रिपोर्ट तत्काल मंगवाने का आदेश दिया गया। मार्च 2026 के प्रथम सप्ताह तक निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर आपूर्ति व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने बैठक में खेल गतिविधियों के अन्य कई बिंदुओं जैसे प्रशिक्षण सामग्री, उपकरणों की उपलब्धता, आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी आदि पर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिले में खेल सुविधाओं को मजबूत बनाने, मौजूदा ढांचे की मरम्मत एवं नये निर्माण पर तेजी लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि खेल अवसंरचना (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) का विकास रांची जिले के युवाओं के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य संवर्धन तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त ने बैठक में दिए गए निदेर्शों के माध्यम से जिले में खेल सुविधाओं को मजबूत बनाने, मौजूदा ढांचे की मरम्मत एवं नए निर्माण पर तेजी लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
रांची जिला खेल के क्षेत्र में प्रदेश का अग्रणी जिला बने
उपायुक्त ने बैठक में कहा कि खेल युवाओं के चरित्र निर्माण, स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय गौरव का महत्वपूर्ण साधन है। सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण एवं समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, ताकि रांची जिला खेल के क्षेत्र में प्रदेश का अग्रणी जिला बन सके।