पाकुड़। कोविड-19 वैक्सिनेशन के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एंव पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने पाकुड़ प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र,भवानीपुर, झिकरहटी व अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र, सलपतरा, डुमरचीर एंव आलूबेड़ा वैक्सीनेशन सेंटर केंद्र का निरीक्षण किया। तथा चल रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है। इस चरण में सुरक्षित तरीके से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जहां सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियो को पारदर्शिता के साथ टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का आवश्यक निदेश दिया। उक्त कक्ष की साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित ढंग से बहाल करने का आवश्यक निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों एवं कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा रहा है। सभी लाभुकों को उनकी बारी आने के पश्चात ही टीका लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने पाकुड़ बीडीओ, अमड़ापाड़ा बीडीओ एंव प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ को निदेश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करना सुनिश्चित करें तथा शत-प्रतिशत लाभुकों का टीकाकरण करें। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सिन दिया जा रहा है, यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी का वैक्सिन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे परिजन तथा पूरा समाज इस महामारी से सुरक्षित रहेगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पूरे कोरोनाकाल में कार्यस्थल पर डटे रहे सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया है। वर्तमान में टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू किया गया है। जहां वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही 45 वर्ष से 60 वर्ष वर्ष की उम्र वाले बीमार व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें ताकि जिले में कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सकें एवं सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपने नजदीकी सेशन साइट पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं तथा अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी सेशन साइट पर प्रतिदिन 150 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। पूरे चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण संचालित किया जा रहा है ताकि शत-प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके। इसके साथ ही प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के बारे जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय मोड में है। साथ ही जिले के सभी सेशन साइट पर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, पाकुड़ बीडीओ शफीक आलम, अमड़ापाड़ा बीडीओ निशा सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा,पीएचईडी के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse