टाटा-बक्सर सीधी रेल सेवा जल्द होगी शुरू

 

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात की एवं गत दिनों रेलवे मंत्री श्री पीयूष गोयल से हुई वार्ता में रेलवे संबंधी मांगो से अवगत कराया । सांसद श्री महतो ने चेयरमैन को बताया कि वे टाटा से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। यह जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता की मांग है । आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई रेल प्रबंधन के द्वारा नहीं किया गया है। गत दिनों रेल मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इसका सकारात्मक समाधान यथाशीघ्र निकालेंगे। बातों को सुनने के बाद चेयरमैन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता की एवं वस्तुस्थिति का जानकारी लिया साथ ही उन्होंने दोनों महाप्रबंधक से इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। चेयरमैन ने इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के सदस्य डायरेक्टर कोच से भी से भी अद्यतन जानकारी ली। इसके पश्चात सांसद को आश्वस्त किया की इस संबंध में जल्दी ही पहल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांसद ने पुन:अपनी सभी पुराने मांगों को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को एक-एक कर बताया एवं समाधान निकालने का आग्रह किया । उन मांगों में मुख्य रूप से टाटा से जयनगर तक भाया दरभंगा रेल सेवा, टाटानगर से भागलपुर रेल सेवा की पुन: शुरुआत, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार, टाटा से बेंगलुरु तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की शुरुआत, टाटा से भुवनेश्वर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, टाटा से गोवा तक सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत करने की मांग की गई है। कोविड के कारण बंद हो गए निम्नांकित लोकल ट्रेनों को पुन: प्रारंभ करने की मांग की गई है। जिसमें मिदनापुर पुरुलिया मेमू, झाड़ग्राम से धनबाद मेमू, टाटा से चाकुलिया मेमू एवं बड़का खाना से टाटा मेमू ट्रेन की मांग की गई है। इसके साथ ही धालभूमगढ़ एवं कोकपाड़ा के बीच में बड़कोला में रेलवे हल्ट की मांग एवं टाटानगर बदाम पहाड़ रेलखंड पर हल्दीपोखर स्टेशन को पुर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है। नए रेलवे लाइनों में चांडिल- पटमदा-कटिंग-बांदवान होते हुए झाड़ग्राम के लिए नई रेलवे लाइन, चाकुलिया प्रखंड के बुढ़ामारा से बहरागोड़ा होते हुए बांग्रीपोसी उड़ीसा तक नई रेलवे लाइन का निर्माण, कान्ड्रा नामकुम रेलवे लाइन का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने तथा टाटानगर- बदामपहाड़ रेलखंड पर रेलवे संबंधित सेवाओं की बढ़ोतरी की मांग की गई है। चेयरमैन श्री शर्मा ने सांसद श्री महतो के प्रत्येक मांग पर यथासंभव एवं यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse