जमशेदपुर : पारडीह से बालीगुमा तक ऐलिवेटेड कॉरिडोर बनायेगी एल एंड टी

 

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने आज एनएच-33 के पारडीह से बालीगुमा तक ऐलिवेटेड करिडोर के मामले को लेकर केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का आग्रह किया। गुरुवार की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गत 12 फरवरी को हुए बैठक के संदर्भ में चर्चा की और झारखंड के एन एच ए आई के मुख्य महाप्रबंधक से इस प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं को जाना। इसके पश्चात उन्होंने आज इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। अब पारडीह से बालिगुमा तक एलिवेटेड करिडोर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों एनएच-33 को लेकर और उस में आने वाली विभिन्न प्रकार की बाधाओं एवं समस्याओं के संबंध में सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री से इसका निराकरण करने का आग्रह किया था। साथ ही यह भी कहा था कि जमशेदपुर को जामनगर होने से बचाया जाए। बैठक में झारखंड के एनएचएआई के सीजीएम आदित्य प्रकाश की उपस्थिति में पूरे प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के तकनीकी पक्षों का सीजीएम के द्वारा निराकरण किया गया। अब एनएच-33 पर 243 किमी से लेकर 248.5 किमी तक एलिवेटेड करिडोर का निर्माण होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि एलिवेटेड करिडोर का डिजाइन का काम एलएनटी के माध्यम से कराया जाएगा। सांसद ने श्री गडकरी से यह भी आग्रह किया कि एलिवेटेड करिडोर यदि फोरलेन के बजाय सिक्स लेन का बनाया जाए तो यह ज्यादा सार्थक होगा। इस पर श्री गडकरी ने मुख्य महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि आने वाले 30 से 50 वर्षों के ट्राफिक को ध्यान में रखकर इस के डिजाइन को तैयार करना है। बैठक के दौरान ही मुख्य महाप्रबंधक को यह भी निर्देश दिया गया कि वर्तमान में जो काम चल रहा है इस काम को 10 से 12 दिनों में प्रारंभ करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण करना है। उल्लेखनीय है कि अब एन एच के निर्माण से सर्विस रोड सहित विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी सर्विसेज के लिए जो समस्याएं आ रही थी अब उसका पूर्ण रूप से निदान हो जाएगा और जमशेदपुर को एक बड़ा राहत यातायात के संबंध में प्राप्त होगा। सांसद ने जमशेदपुर वासियों को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है एवं उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने एनएचएआई के उन तमाम पदाधिकारियों एवं प्रोजेक्ट डाईरेक्टर को भी साधुवाद दिया है जिन्होंने इस संबंध में काफी मेहनत कर प्रस्ताव तैयार किया और साथ ही साथ विभिन्न तकनीकी पहलुओं समस्याओं का का निराकरण करते हुए अपना प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। सांसद ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दिया जिन्होंने जनता के मांग पर अपनी संवेदनशीलता लगातार बरकरार रखी। बैठक के दौरान उनके साथ कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी थीं।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse