टीम एबीएन, रांची। गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज दूसरे दिन 25 दिसंबर बुधवार को प्रभातफेरी निकली। प्रभात फेरी सुबह 5.45 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकलकर सोनू मिढा, चंदन अरोड़ा, अर्जुन देव मिढा की गली होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहेब पहुंची और वहां से फेरी हरगोबिंद गिरधर, जीवन दास मिढा की गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर मनीष मिढ़ा केअरदास के साथ संपन्न हुई।
सत्संग सभा की कीर्तन मंडली की बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, बबीता पपनेजा, जसपाल मुजांल ने विसरु नाही दातार अपणा नाम देहु, गुण गावा दिनु रात नानक चाउ एहु... डिठा सब संसार सुख ना नाम बिन... तथा नासरो मंसूर गुर गोबिंद सिंह एजदी मंजूर गुर गोबिंद सिंह... जैसे अनेक शबद गायन कर गलियों के माहौल को गुरुवाणी मय कर दिया।
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर तथा प्रभात फेरी में शामिल गुरु रुप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर फेरी का श्रद्धाभाव से स्वागत किया। फेरी की समाप्ति पर गुरुद्वारा साहिब में संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।
प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढा, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, अनूप गिरधर, रमेश पपनेजा, सुंदर दास मिढा, इंदर मिढा, हरीश तेहरी, अमर मदान, रौनक ग्रोवर, जगदीश मुंजाल, कमल मुंजाल, बसंत काठपाल, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, अनूप गिरधर, बिनोद सुखीजा, महेंद्र अरोड़ा, जीतू काठपाल, गौरव मिढ़ा, मनीष मल्होत्रा, रमेश तेहरी, भगवान दास मुंजाल, अश्विनी सुखीजा, कमल अरोड़ा, कमल तलेजा, जितेश बेदी, कुणाल चूचरा, उमेश मुंजाल, हरविंदर सिंह, वंश डावरा, मोहित झंडई, अमन डाबरा, पीयूष तलेजा, उषा झंडई, गुड़िया मिढ़ा, सुषमा गिरधर, नीता मिढा, रूपा मिढ़ा, दुर्गी देवी मिढा, खुशबू मिढा, रानी तलेजा, बंसी मल्होत्रा, मनोहरी काठपाल, सावित्री दुआ, अमर मुंजाल, सपना काठपाल, श्वेता मुंजाल, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, अमर बजाज, गूंज काठपाल, ममता थरेजा, नीतू किंगर, ममता सरदाना समेत अन्य शामिल थे।
सत्संग सभा के सचिन अर्जुन देव मिढ़ा ने कॉलोनी की संगत से इसी तरह रोजाना बढ़-चढ़कर प्रभात फेरी में हाजिरी भरकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा (8709349310) ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse