रांची: 36 खिलाड़ी गृह विभाग में बनेंगे कॉन्स्टेबल, सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र

 

रांची: राज्य के मेडल विजेता कुल 36 खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने बुधवार को सीधे नियुक्ति पत्र सौंपा है. प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. अचानक सूचना दिए जाने के कारण बाकी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाए थे. इन सभी खिलाड़ियों को गृह विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. 36 खिलाड़ियों में से 27 को बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वहीं 9 को उनके अनुपस्थिति के कारण नियुक्ति पत्र उनके घर पर भेज दिया जाएगा. प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा उचित स्थान जिन 27 खिलाड़ियों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. उसमें से 10 पुरुष और 17 महिलाएं हैं. नियुक्ति पत्र सौंपे 27 खिलाड़ियों में 12 सामान्य कोटि, 11 अनुसूचित जनजाति, 3 ओबीसी-1, 1 ओबीसी-2 से आते हैं. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है जहां के पिछड़े इलाकों से खिलाड़ियों ने देश दुनिया में नाम कमाया है. लेकिन सोचकर काफी दुख होता है कि इन खिलाड़ियों के हुनर को पहचानने और हीरे को तराशने में सरकार को एक लंबा समय लग गया. हेमंत सोरेन ने कहा, उनकी सरकार ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक उचित स्थान देने का काम शुरू किया है. पिछले दिनों राज्य में पहली बार सभी 24 जिलों में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. अब अगली कड़ी में इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार सीधे नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. झारखंड में छिपी है अभूतपूर्व प्रतिभा हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड केवल जमीन के अंदर के संसाधन से परिपूर्ण नहीं है बल्कि जमीन के ऊपर भी इस राज्य में अभूतपूर्व प्रतिभा छिपी है. ये प्रतिभा युवा खिलाड़ियों में विशेष तौर पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने, उन्हें हुनरमंद बनाने और सरकार का हिस्सा बनाने का काम ये सरकार करेगी. इन खिलाड़ियों को मिली सीधी नियुक्ति इन खिलाड़ियों में लकी मंडल, मनीषा सिंह, वासिउल हसन, कुमारी प्रियंका, हिंदू मुंडा, अर्पणा कुमारी, जयलक्ष्मी लागुरी, कविता कुमारी, नवीन कुमार राम, देवआनंद बासके, सीमा कुमारी सिन्हा, तुलसी हेंब्रम, राहुल मिंज, ज्योति कुमारी, दीपक बहादुर तितुंग, राम कुमार भट्ट, आलोक लकड़ा, मोहम्मद अबूतालिब अंसारी, राजीव साहू, नूतन मंजू मिंज, प्रवीण अख्तर, प्रीति कुमारी, विमला मुंडा, फनी भूषण प्रसाद, रीना कुमारी, सुमनलता मुर्मू, सुकमती पूर्ति और संगीता खलको शामिल थे. होल्ड पर 3 खिलाड़ी 3 खिलाड़ियों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. अगले हफ्ते इन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इनके कुछ कागजात का वेरिफिकेशन बाकी है और बी कैटेगरी में इनकी नियुक्ति होगी. इसे लेकर इन खिलाड़ियों को सूचना दे दी गई है. वहीं एक खिलाड़ी की पहले ही सीधी नियुक्ति कर दी गई थी. कुल 40 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से सीधी नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी और इसका परिणाम आज खिलाड़ियों को मिला. झारखंड के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति मिली है. झारखंड गठन के 20 साल बाद खिलाड़ियों के लिए ये एक बेहतर अवसर रहा. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा भी आने वाले समय के लिए अब रास्ता खुल गया है और भी खिलाड़ियों की नियुक्ति धीरे-धीरे की जाएगी.

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse