बेरमो /बोकारो थर्मल। गिरीडीह के डुमरी से गिरफ्तार माओवादी जयराम बेसरा की सूचना पर अमेरिकन राइफल की तलाश में पुलिस और सीआरपीएफ बुधवार को ऊपरघाट के कडरूखुट्टा गांव पहुंची। हालांकि यहां से पुलिस को हथियार बरामद नहीं हुआ। माओवादी जयराम बेसरा के सूचना पर कडरूखुट्टा के कथित मृत नक्सली सोनाराम मांझी के घर की तलाशी ली गयी। सूचना थी कि पारसनाथ पहाड़ से माओवादियों ने कडरूखुट्टा गांव में अमेरिकन राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक साम्रगी रखी है। लेकिन कडरूखुट्टा गांव के कथित मृत नक्सली सोनाराम मांझी के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। गिरीडीह की सीआरपीएफ व पुलिस ने सोनाराम मांझी के घर की तलाशी करने के उपरांत उसके बारी (खेत) को भी कुदाल से खोदकर खोजा गया। सीआरपीएफ को यह भी सूचना था कि सोनाराम मांझी के खेत में गड्ढा कर माओवादियों ने अमेरिकल राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखा है। खेत में घंटों मशक्कत के बाद भी सीआरपीएफ को संभावित हथियार बरामद नहीं हुआ। लगभग पांच घंटे तक मृत कथित नक्सली सोनाराम मांझी के घर और बारी (खेत) में तलाश अभियान चला। इस अभियान में गिरीडीह, गोमिया, नावाडीह सीआरपीएफ के अलावे निमियांघाट, डुमरी और पेंक-नारायणुपर के थाना प्रभारी सुधांशू श्रीवास्तव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। 3 मार्च 2018 को माओवादियों ने सोनाराम की गोलीमार कर दी थी हत्या : पेंक पंचायत के कडरूखुट्टा निवासी 40 वर्षीय सोनाराम मांझी को 2-3 मार्च की रात माओवादियों ने घर से अगवा कर मुंहफरवा मुख्य सड़क में मुखबिरी के आरोप में हत्या कर शव को फेंक दिया था। माओवादियों ने घटनास्थल पर पोस्टर छोड़ घटना की जिम्मेवारी भी लिए थे। कौन है नक्सली जयराम बेसरा : पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नक्सली जयराम बेसरा बारूंदी सुरंग विशेषज्ञ माना जाता है। 15 लाख के इनामी माओवादी कृष्णा हांसदा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने 12 मार्च को किलो के बारूदी सुरंग के साथ डुमरी के राजभिट्टा गांव से गिरफ्तार किया था। सुधांशू श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, पेंक-नारायणपुर : कडरूखुट्टा के नक्सली सोनाराम मांझी के घर माओवादियों ने हथियार सहित विस्फोटक साम्रगी छुपा कर रखने की सूचना गिरीडीह सीआरपीएफ और पुलिस को मिली थी, उसी आलोक में छापामारी की गयी, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse