आॅल टाइम लो से 217% चढ़ा स्टॉक

 

क्या खरीदने का सही समय? जानें एक्सपर्ट्स की राय 

  • वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के अंत में मंथली लेनदेन करने वाले यूजर्स की संख्या 7.1 करोड़ होने के साथ सुधार के संकेत दिख रहे हैं। 

जतिन भूटानी 

एबीएन बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में भारी उठापटक के बीच फिनटेक कंपनी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर हाल ही में 52 वीक हाई पर पहुंच गये। पेटीएम ब्रांड नाम से कारोबार चलाने वाली कंपनी के शेयर अपने आल टाइम लो से 217% चढ़ चुके हैं। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम 0.83% या 8.10 रुपये गिरकर 963.10 पर ट्रेड कर रहा है। 

पेटीएम 8 मई, 2024 को 317 रुपये प्रति शेयर के अपने आल टाइम लो पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में उस समय यह गिरावट आरबीआई के उस निर्देश के बाद आयी थी, जिसमें पेटीएम को अपनी बैंकिंग यूनिट बंद करने को कहा गया था। आरबीआई ने इस साल की शुरुआत में लगातार अनुपालन नियमों में खामियों के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। केंद्रित बैंक की इस कार्रवाई के बाद पेटीएम का शेयर बुरी तरह लुढ़क गया था। 

पेटीएम 6 महीने में 146% चढ़ा  

पेटीएम का शेयर आरबीआई की कार्रवाई से अब पूरी तरह उबरने के साथ पिछले 6 महीने में 146% चढ़ भी चुका है। वहीं, पिछले 3 महीने में पेटीएम ने 47.09% और 1 महीने में 13.37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित कंपनी ने जापान की पेपे में अपने शेयर अधिग्रहण अधिकारों को बेचने की मंजूरी दे दी है। 

2,364 करोड़ रुपये में हुई डील के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गयी। इससे पहले अगस्त में न97 कम्युनिकेशंस ने अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को 2,048 करोड़ रुपये में बेच दिया था। वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही के अंत में मंथली लेनदेन करने वाले यूजर्स (टळव) की संख्या 7.1 करोड़ होने के साथ कंपनी में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। 

एक्सपर्ट्स की राय 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम का शेयर शार्ट से मिड टर्म में 1380 से 1500 रुपये तक के लेवल तक जा सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, पेटीएम के शेयर ने वापसी करते हुए शानदार मजबूती दिखाई है। यह अपने 52 वीक के हाई लेवल के करीब कारोबार कर रहा है और 1000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर वीकली रेसिस्टेंस लेवल के करीब पहुंच रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस स्तर से ऊपर का ब्रेकआउट मजबूत बुलिश चाल को चिंगारी दे सकता है। इस ब्रेकआउट में शार्ट से मध्यम अवधि के दौरान शेयर को 1380 और 1500 के स्तर तक ले जाने की क्षमता है। वहीं, डाउनसाइड देखें तो प्रमुख सपोर्ट 870 पर मजबूती से दिख रहा है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse