टीम एबीएन, पाकुड़/ रांची। झारखंड के पाकुड़ में सनसनीखेज घटना सामने आयी है। महेशपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की है। यहां 32 वर्षीय बाबूराम मरांडी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। वहीं, बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। युवक की हरकतों को देखकर गांव वालों को यह संदेह हुआ था कि वह बच्चा चोर है। पोखरिया गांव के चौकीदार राजू मिर्धा ने तत्काल इसकी सूचना महेशपुर थाने को दी। पुलिस टीम ने बाबूराम मरांडी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं दूसरी घटना धावाबथान गांव की है। यहां शनिवार की देर शाम महेशपुर बाजार से अपने छोटे बच्चे के साथ घर लौट रही एक महिला ने सरिया गांव के रहने वाले धानु राय को देखकर बच्चा चोर बच्चा चोर का कर हल्ला कर दिया। महिला के शोर को सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। इसके बाद लोगों ने 35 वर्षीय धानु राय की जमकर पिटाई कर दी। उस समय धानु राय शराब के नशे में धुत था।
पुलिस ने गांव पहुंचकर युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया : ग्रामीणों की ओर से युवक की पिटाई की जानकारी मिलते ही रात्रि गश्ती में निकली पुलिस की टीम गांव पहुंचकर युवक धानु राय को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस उसे महेशपुर थाने लेकर आयी। वहीं, पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं के संदर्भ में अब तक कोई लिखित आवेदन पुलिस को नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है। बता दें कि हाल के दिनों में बच्चा चोरी के आरोप में मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि, अधिकतर घटनाओं में पुलिस ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse