इन टॉप कॉलेजों से बीएड करने के लिए देखें पूरी लिस्ट...

 

एबीएन कैरियर डेस्क। बतौर शिक्षक अपना करियर बनाने के लिए कई उम्मीदवार सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं। शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री होनी आवश्यक है। इसलिए आप बिहार के टॉप कॉलेज से बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

भारत के कई लोग बतौर शिक्षक अपना करियर बनाना चाहते हैं। भारत हो या फिर विदेश टीचरों को शिक्षा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि शिक्षा शिक्षक के बिना अधूरी होती है। वहीं भारत में कई ऐसी महान हस्तियां हैं, जिन्होंने शिक्षा और शिक्षक की परिभाषा ही बदल दी। इन्ही हस्तियों में एक का नाम है डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती को भारत में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हर कोई उनको अपना आदर्श मानते हैं। बता दें कि शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के पास बीएड की डिग्री होनी जरूरी है। जिसके बाद आप शिक्षक के तौर पर अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।

20 फरवरी से शुरू हुआ आवेदन : बिहार बीएड सीईटी 2023 की आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं इसकी लास्ट डेल 15 मार्च है। शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर और अच्छे अंक प्राप्त कर बिहार के किसी भी अच्छे संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बिहार के टॉर कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

शिक्षक की नौकरी : अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि शिक्षक की नौकरी सबसे आसान होती है। लेकिन सही मायने में एक शिक्षक अपने छात्रों की सहायता के लिए हर समय मौजूद होता है। शिक्षक ही छात्र के उज्जवल भविष्य को बनाने का कार्य करता है। यही कारण शिक्षक की नौकरी निस्वार्थ होती है। एक सच्चा शिक्षक निस्वार्थ भाव से अपना सारा ज्ञान छात्र के विकास में लगा देता है।

बिहार से बीएड : अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो बिहार के इन कॉलेज से बीएड कर सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार में सरकार और प्राइवेट दोनों को मिलाकर 354 कॉलेज हैं। जहां से आप बीएड कर सकते हैं। 

आइये जानते हैं बिहार के टॉप बीएड कॉलेज की लिस्ट...

  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
  • मिर्जा गालिब शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पटना 
  • इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग बी.एड. कॉलेज, पटना 
  • डॉ एस पी सिंह कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन, बिहार
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज आफ एजुकेशन, पटना
  • आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना 
  • भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा 
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
  • जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा 
  • कामेश्वर सिंह, दरभंगा
  • संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा 
  • मगध विश्वविद्यालय, बोधगया 
  • मौलाना मजहरुल हक अरबी और 
  • फारसी विश्वविद्यालय, पटना
  • मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर 
  • पटना विश्वविद्यालय, पटना
  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 
  • पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
  • पूर्णिया तिलका मांझी भागलपुर
    विश्वविद्यालय, भागलपुर 
  • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
    महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय पटना
  • टपिंडु इंस्टीट्यूट आफ हायर स्टडीज, पटना 
  • पटना ट्रेनिंग कॉलेज पटना
    मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बिहार 
  • डॉ जाकिर हुसैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दरभंगा, बिहार 
  • अल-मोमिन कॉलेज आफ एजुकेशन, गया
  • अद्वैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज, बिहार 
    पटना वीमेंस कॉलेज पटना 
  • आरपीएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पटना 
  • विमल विभूति कॉलेज आफ एजुकेशन, बिहार 
  • वीरायतन बीएड कॉलेज, नालंदा
    मगध विश्वविद्यालय, बोधगया 
  • ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन, दरभंगा
  • मां कमला चंद्रिका शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, जहानाबाद 
  • अनुग्रह नारायण कॉलेज, पटना

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse