उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन

 

बिहार उत्सव 2023 

टीम एबीएन, पटना। नयी दिल्ली के आइएनए दिल्ली हाट में 16 31 मार्च के बीच आयोजित बिहार उत्सव 2023 के आयोजन के क्रम में तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया। उद्घाटन समारोह में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरीक और दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार वंदन की भूमि है, बिहार अभिनंदन की भूमि है। बिहार का अतीत गौरवशाली है और भविष्य सुनहरा। बिहार भगवान महावीर, गौतम बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह की धरती है। बिहार का सांप्रदायिक सौहार्द अप्रतिम है। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार विकास और समृद्धि की नई गाथा लिखने के लिए भी तत्पर है। जल-जीवन-हरियाली, हर घर नल का शुद्ध जल और बालिका पढ़ाओ जैसी योजनाओं में बिहार ने देश को दिशा दी है। 

बिहार राज्य को औद्योगिक निवेश के लिए सबसे उपयुक्त जगह बताते हुए समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बेहतरीन आधारभूत संरचना, समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं ने पूरे देश का ध्यान बिहार की ओर आकृष्ट किया है। 

बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 1400 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत करीब 29000 युवाओं को 1450 करोड़ की राशि बिहार सरकार ने उपलब्ध कराई है। बिहार सरकार की मदद से ये युवा उद्यमी एक दिन बड़े होते ही बनेंगे ऐसा हमारा विश्वास है। 

बिहार की प्रगति में युवा शक्ति का अहम योगदान रहेगा। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हम मार्गदर्शन से लेकर मार्केटिंग तक के मामले में उनकी सहायता कर रहे हैं। बिहार की स्टार्टअप नीति के बारे में बताते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि स्टार्टर उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत सीडफंड, मैचिंग लोन और कॉमन वर्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।

 स्टार्टअप उद्यमियों के लिए पटना में दो स्थानों पर बनाया गया बी-हब कॉमन वर्किंग स्पेस सह मोटिवेशन सेंटर अपने आप में अद्वितीय है जहां पर स्टार्टअप इकाइयों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। 

मैथिली ठाकुर के गीतों पर झूमे श्रोता 

बिहार दिवस समारोह के पहले दिन दिल्ली हाट में बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर का गायन कार्यक्रम हुआ। मैथिली ठाकुर ने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने राम सीता विवाह प्रसंग सीता जी के जन्म के प्रसंग पर आधारित कई गीतों की प्रस्तुति दी। बिहार के पारंपरिक गीतों पर भी लोग झूमते नजर आए। मैथिली ठाकुर ने आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया,चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी बता द बबुआ, सिया जी बहिनिया हमार हो जैसे गीत गाये। 

सम्मानित किये गये कपिल देव प्रसाद और सुभद्रा देवी 

वर्ष 2023 में पद्मश्री से सम्मानित किए गए दो कलाकार श्री कपिल देव प्रसाद और श्रीमती सुभद्रा देवी को दिल्ली उत्सव में उद्योग मंत्री ने विशेष तौर पर सम्मानित किया। बावन बूटी हस्तशिल्प कला के कलाकार कपिल देव प्रसाद और पेपर मेसी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुभद्रा देवी को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को भी बिहार दिवस का स्मृति चिह्न प्रदान किया।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse