टीम एबीएन, किस्को (लोहरदगा)। जिले के किस्को प्रखण्ड के नारी धुर्वा मोड़ मैदान में आज मंगलवार को नारी नवाडीह क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023 सीजन 4 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उद्घाटनकर्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूखैर भगत, उप प्रमुख गीता देवी, मुखिया मीना कुमारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार महतो, किस्को प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी, कूड़ु प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर, हिंडालको से राकेश कुमार शर्मा उर्फ गोपू,समाजसेवी एकरामुल अंसारी, सोहराब अंसारी एंव अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान के बाद फीता काटकर एवं कबूतर उड़ाकर किया गया। जिसके बाद उद्घाटन मैच हिंडाल्को बनाम रिजवान क्लब नवाडीह के बीच खेल गया। जिसमें 10 ओवर में हिन्डाल्को 90 रन पारी खेला औऱ नवाडीह 62 रन में ऑल आउट हो गए। जिससे 28 रनों से हिंडाल्को की टीम ने जीत हासिल कर बढ़त बनाई।
दूसरा मैच में हिंडालको और बेड़ो के बीच होना था परंतु बेड़ो की टीम समय पर नहीं पहुंचने के कारण हिंडालको को वाक ओवर किया गया और सीधे सेकंड राउंड में प्रवेश कर गया। सेकंड राउंड हिंडालको बनाम पुंदाग के बीच खेला गया जिसमें हिंडाल्को की टीम ने 99 रन का लक्ष्य दिया जिसे पुंदाग ने लक्ष्य पूरा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। मौके पर अतिथियों ने क्रिकेट प्रीमियर लीग खेल की सराहना करते हुए कमेटी के सभी लोगों को बधाई दी। साथ ही कहा कि युवा खेल के प्रति रुचि ले रहे हैं जो बहुत अच्छे कार्य है और यहां के युवक खेल के माध्यम से आगे बढ़ कर क्षेत्र का नाम रौशन करें यही कामना है। खेल से कई तरह के फायदे हैं खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ आगे भी बढ़ सकते हैं। मौके पर प्रीमियम लीग कमेटी के अध्यक्ष मनौवर अंसारी, सचिव ताजुद्दीन अंसारी एवं खजांची परवेज़ आलम ने महासचिव तहशीन अंसारी हनान अंसारी मसीरूद्दीन अंसारी, हसनैन अंसारी, अमीरुल्लाह अंसारी, सोहेल अंसारी, अशफाक अंसारी, जफर इमाम, नेजाम अंसारी, इसराफिल, रेयाजुद्दीन अंसारी, इरसाद अंसारी साकिर अंसारी, सहनवाज, बीनेश साहू सहित मौजूद थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse