टीम एबीएन, पलामू/ रांची। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर लोगों को शिल्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी, पलामू जोन के आईजी राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा आदि पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं परेड तथा झांकी में अव्वल आने वालों को सम्मानित किया। सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर विश्रामपुर रतनाग-2, की आंगनबाड़ी सेविका दमयंती देवी एवं सहायिका उषा देवी, विश्रामपुर की महिला पर्यवेक्षिका निशि किरण एवं हैदरनगर की महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शांति को पारितोषिक वितरण किया गया।
मनरेगा अंतर्गत श्रम रोजगार सृजन हेतु उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर नौडीहा बाजार के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, पिपरा प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार एवं पांडू के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार प्रकाश को सम्मानित किया गया। वहीं ईस्ट जोन नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान लाने वाली हमीदगंज की बिनीता कुमारी एवं 200 मीटर दौड़ में तीसरे स्थान लाने वाली हमीदगंज की आकांक्षा कुमारी तथा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में गदका खेल में झारखंड का प्रतिनिधित्व किए जाने को लेकर बेलवाटीका की इशु सिंह को सम्मानित किया गया।
अस्पताल के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन के लिए चैनपुर के एमओआईसी सम्मानित : कोविड-19 इंचार्ज के रूप में उत्कृष्ट कार्य किये जाने को लेकर हुसैनाबाद के बरवाडीह नदियाईन के सीएचओ कश्मीर एक्का, ई-संजीवनी में जिला में सबसे बेहतर कार्य किये जाने को लेकर हुसैनाबाद के कमगारपुर की सीएचओ स्नेहा कुमारी, कायाकल्प का अवार्ड प्राप्त करने हेतु सराहनीय प्रयास किये जाने को लेकर पाटन की बीपीएम सुनीता कुमारी एवं बेहतर प्रबंधन एवं बेहतर अस्पताल के संचालन हेतु चैनपुर के एमओआईसी डॉ चमन भारद्वाज को समारोह के दौरान शिल्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चैनपुर थाना प्रभारी को मिला सम्मान : अपहरण कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर चैनपुर के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक उदय गुप्ता एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से चोरी, डकैती, लूट आदि कांडों में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का उद्भेदन करने को लेकर रेहला के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक नेमधारी रजक, तकनिकी शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक अलखनाथ चौबे, पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार, पुलिस रामनारायण विश्वकर्मा एवं नावाबाजार थाना के अवर निरीक्षक कुणाल राजा को सम्मानित किया गया।
मुख्य परेड समारोह में सशस्त्र बल एवं स्कूल के 13 प्लाटूनों ने लिया भाग, झारखंड सशस्त्र पुलिस-8 रहा प्रथम : पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर आयोजित परेड में सशस्त्र बल एवं स्कूल के 13 प्लाटूनों ने भाग लिया। इन प्लाटूनों में झारखंड सशस्त्र पुलिस-8, आईआरबी-10 के दो प्लाटून, जिला सशस्त्र बल के दो प्लाटून, गृह रक्षक सहायक पुलिस, आरके प्लस टू ब्राह्मण उच्च विद्यालय एनसीसी, गिरीवर प्लस टू उच्च विद्यालय, बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय, संत जेवियर एकेडमी एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं शामिल हुई। बैंड पार्टी के रूप में बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं थीं।
वहीं राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके अलावा निरीक्षण वाहन पर चालक आरक्षी राजेश कुमार थे। मुख्य परेड में झारखंड सशस्त्र पुलिस-8 के प्लाटून प्रथम स्थान पाया। गिरीवर प्लस टू उच्च विद्यालय एनसीसी के छात्रों ने दूसरे एवं बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं तीसरे स्थान पर रहीं। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बैंड के बेहतर प्रदर्शन के लिए बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं एवं राष्ट्रगान के लिए राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बूढ़ा पहाड़ को चित्रित करती पुलिस विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान : गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों ने झांकी निकाली। बूढ़ा पहाड़ पर अतिवादियों द्वारा कब्जा किए जाने एवं अतिवादियों से उसे मुक्त कराने के लिए पुलिस द्वारा मुठभेड़ को दर्शाती रोंगटे खड़े करने वाली पुलिस विभाग की झांकी प्रथम स्थान पाया। वहीं बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली से फसल के उत्पादन को दर्शाती कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही डायन कुप्रथा को इंगित करते एवं समाज की इस कुरीतियों को समाप्ति के लिए जागरूक करती जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से निकाली गयी झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पुलिस विभाग की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
मुख्य समारोह में उक्त विभाग के अलावा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा सबका सपना- पक्का घर हो अपना एवं बागवानी अपनाओ-आय बढ़ाओ से संबंधित झांकी निकाली गयी। जेएसएलपीएस की ओर से विकास के रंग-पलाश उत्पाद के संग झांकी प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीवी हारेगा-देश जीतेगा से संबंधित जागरूकता झांकी प्रस्तुत किया गया, जो आमजनों को टीवी से मुक्त करने हेतु संदेश दे रहा था। जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से डाकिया योजना के तहत खाद्यान्न वितरण से संबंधित झांकी निकाली गयी। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से निपुण भारत एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से सशक्त शिक्षा की ओर बढ़ता पलामू पर झांकी निकाली गयी।
जल जीवन मिशन एवं ओडीएफ से संबंधित झांकी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से जुड़े कल्याण विभाग की ओर से झांकी निकाली गयी। पलामू जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र तो था ही ये सभी सरकार की योजनाओं से संबंधित जागरूकता संदेश दे रहे थे, जिसे लोगों ने काफी सराहा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse