सद्भाव के साथ रहने को प्रेरित करता है यह त्योहार : शालिनी

 

  • मकर संक्रांति के कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

टीम एबीएन, कोडरमा। मकर सक्रांति को लेकर रविवार को ध्वजाधारी आश्रम में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के सौजन्य से चूड़ा-दही तिलकूट कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वजाधारी धाम के महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों से लोगों को मकर सक्रांति की शुभकामना दी। 

जिप की पूर्व अध्यक्ष और विधानसभा नेत्री शालिनी गुप्ता ने दही चूड़ा तिलकुट का वितरण कर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले भर से हजारों की संख्या में आए सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चूड़ा-दही, सब्जी, तिलकुट को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति का त्यौहार हमे सद्भाव के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम  लगातार हज़ारों की उपस्थिति में शाम तक चलता रहा।

 पूरे जोश और उत्साह का माहौल अंत तक बना रहा। कार्यक्रम के दौरान नवीन पांड्या, नवीन सिन्हा, दीपक सिंह, राकेश कप्सीमे, राकेश राजपूत, आनन्द सिंह, राजा चौरसिया, बबलू सिंह, आराधना सिंह समेत अन्य कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से सबको देर शाम तक बांधे रखा।

 अंसारी, गतेंद्र कटारिया, राज किशोर प्रसाद, बीएनपी वर्णवाल, नितेश सिंह, विवेक इन्द्रगुरु, बालेश्वर राम, विजय रजक, दुर्गा राम डोमचांच से अशोक सिंह, बृजनंदन यादव, बाल गोविंद मोदी, रविंद्र यादव, अजय वर्मा, पंकज दुबे, बेदू साव, प्रदीप सुमन, सुषमा सुमन, जगदीश सलूजा, सुरेश जैन, पवन सिंह, धीरज कुमार, संतोष यादव, मो मुजाहिद, सतीश कुमार दीपू, सुभाष वर्णवाल, सुधीर सिंह, रवि तिवारी, आनन्द कुमार, संजीव समीर, दीपक गुप्ता, सुशील अग्रवाल, संतोष साव, नरेंद्र सिंह चंदेल, सुजीत राज, सन्नी कुमार, बिनोद शर्मा, दीपक कुमार, अरविंद चौधरी के अलावा संतोष सहाय, अजीत वर्णवाल, प्रकाश कुमार, शंभू वर्णवाल, सविता देवी, मधु कुमारी, चंचला अग्रवाल, कुलबीर सलूजा, सुभाष राणा, छट्ठू पंडित, जाहिद हुसैन, प्रवीण वर्णवाल, पंकज वर्णवाल, रणजीत सिंह, राजकुमार यादव, मिलन शाहाबादी, पोखराज गुप्ता, हरभजन सिंह, अर्जुन साव, बेदू साव, चन्द्रेश्वर यादव, विक्की साव, पवन सिंह, राकेश पांडेय, चंदन चक्रवर्ती, पंकज सिंह, मनोज वर्मा, नीरज कर्ण, मुकेश रजक, सुदेश मोदी, केपी चौधरी, विशेश्वर प्रसाद, सतीश कुमार दीपू, आनन्द सुल्तानिया, संजय ठोल्या, बसन्त सिंह, आशीष भदानी, सुनील साव, विभूति कौन्तेय, बॉबी कप्सीमे सहित रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, इनर व्हील, लायन्स क्लब, श्री हनुमान मंडल, माहुरी समाज, गायत्री परिवार, ट्रक एसोसिएशन, विहिप, बजरंग दल, काली महिला मंडल, भारत विकास परिषद, पंजाबी समाज के पदधारी समेत विभिन्न तबके के हज़ारों हज़ार की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse