रांची : वाईबीएन विवि में 8 दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफल समापन

 

टीम एबीएन, रांची। वाईबीएन यूनिवर्सिटी में इमर्जिंग ट्रेंड इन रिसर्च इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ पर वाईबीएन विश्वविद्यालय में 9 से 16 दिसंबर 2022 तक 8 दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस के आयोजन का आज यानि 16/12/22 को आठवें दिन शुक्रवार को सफल समापन हो गया। इस 8 दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में वैज्ञानिक, शोधार्थी, शिक्षाविद, उद्योग प्रबंधक और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए एवं अपने बहुमूल्य व्याख्या तथा शोध अनुभवों को साझा किया।

मौके पर वाईबीएन विश्वविद्यालय परिसर दिग दिगंतर के विद्वत जनों, शिक्षाविदों, गुणी  शोधार्थियों का साक्षी बना। सम्मेलन के दौरान विज्ञान, कृषि, कला-संस्कृति, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड आइटी, वाणिज्य और प्रबंधन, शिक्षा, फार्मेसी, नर्सिंग, पारा मेडिकल, कानून और होमियोपैथी विषयों के रचनात्मक शोध से सतत विकास पर चर्चा हुई।  जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के करीबन 100 से अधिक सम्मानित कीनोट  स्पीकर्स आयें एवं अपने विचार रखें। आज आखिरी दिन स्कूल आफ टीचर एजुकेशन और मां कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शोधार्थियो ने अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया।

मौके पर विवि परिसर में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विश्वविद्यालय से दिग दिगंतर के विद्वत जनों, शिक्षाविदों, गुणी  शोधार्थियों उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मौके पर वाइबीएन विश्वविद्यालय के चांसलर बैद्यनाथ यादव, चेयरमैन डॉ रामजी यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंजीनियर दीपक कुमार, कुलपति प्रोफेसर डॉ एसपी यादव, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ श्रीरमन दुबे, उप कुलसचिव संजय तिवारी, कांफ्रेंस संचालक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, कांफ्रेंस सेके्रटरी डॉ आशीष सरकार, डॉ चंद्रजीत कुमार प्रबंधन समिति, फैकल्टी स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों का प्रतिभागी बना रहा।

राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उपस्थित अतिथियों का स्वागत यूनिवर्सिटी के छात्राओं ने स्वागत गान से किया। छात्र-छात्राओं के कला को प्रदर्शन देखकर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। वहीं इस कार्यक्रम के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए चांसलर बैद्यनाथ यादव ने कहा की कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ इस तरह के आयोजन में भाग लेना भी जरूरी होता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। मैं आशा करता हूं कि इस तरह के आयोजन में भाग लेकर बच्चों को काफी लाभ मिला होगा। साथ ही चेयरमैन रामजी यादव ने देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के करीबन 100 से अधिक सम्मानित पदाधिकारी जो यहां आये और अपने विचार रखे व इस 8 दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस के सभी कमेटी मेंबर को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

मौके पर कांफ्रेंस संचालक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह कांफ्रेंस मल्टीडिसिपिलिनरी अप्रोच के साथ मल्टी डायनामिक कीनोट स्पीकर्स के आगमन से वाईबीएन यूनिवर्सिटी धन्य हो गया। आज हमारा नेशनल कांफ्रेंस ईटीआर आईएसजी 2022 का थीम सफल रहा। सभी गुरुओं का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। जिसका फायदा विद्यार्थियों के साथ हमें भी मिलता रहे। राष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन समारोह में विभिन्न इकाइयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse