टीम एबीएन, गोड्डा/रांची। आज दिनांक 10.11.2022 को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर- 18 सहित 08 पंचायतों में आयोजित किये गये। जिसमें गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत नेपुरा पंचायत में, पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत अमुवार संथाली, पथरगामा प्रखंड के अंतर्गत लखन पहाड़ी, महागामा प्रखंड के अंतर्गत रामकोल पंचायत में, मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत तुलाराम भुस्का पंचायत में, ठाकुरगंगटी प्रखंड के अंतर्गत चांदा पंचायत में, बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत जामूझरना पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किये गये। आज उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर के द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत अमुवार संथाली पंचायत में आयोजित आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। आप इनका लाभ अवश्य लें, उक्त कार्यक्रम में लाभुकों के बीच कम्बल व परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। महोदय ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रम विभाग के द्वारा असंगठित मजूदरों का निबंधन किया जा रहा है। साथ ही ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन की भी कार्रवाई शिविर में की जा रही है। सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, केसीसी, सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। आप सब भी उक्त शिविरों में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। उक्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन संभव हो तो उसका निष्पादन ऑन-द-स्पॉट किया जायेगा। साथ ही आवेदनों पर जितनी जल्द हो सके उसके निष्पादन संबंधी कार्य किये जायेंगे। मौके पर उपायुक्त महोदय ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट सहित उपस्थित कर्मियों को शिविर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आज आयोजित पंचायतस्तरीय शिविरों में संबंधित पंचायतवासियों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की ऑन-द-स्पॉट स्वास्थ्य जांच की गई । सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कंबल वितरण के साथ-साथ पेंशन योजनांतर्गत लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्रों का वितरण तथा नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में लंबित दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन संबंधी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही शिविरों में केसीसी ऋण, जाति आवासीय, राशन कार्ड, विधवा/ वृद्धावस्था/ दिव्यांग पेंशन, ग्रीन कार्ड आदि का लाभ दिलाने हेतु संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करते हुए कार्यों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा शिविर में श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन भी सुनिश्चित कराया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का उपायुक्त के द्वारा किया गया निरीक्षण : आज के कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आम जनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी भी दी गई। उपायुक्त महोदय के द्वारा विभाग के द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा, विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जिले से प्रतिनियुक्त किये गये विभिन्न पदाधिकारी गण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse