टीम एबीएन, हजारीबाग। मंगलवार को खिरगांव हजारीबाग में 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद जयमंगल पांडे नादिर अली खा के बलिदान दिवस पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सागर शत्रुघ्न पांडे, सीडी सिंह, अर्जुन सिंह थे। इस कार्यक्रम का संचालन जय मंगल पांडे के सातवें वंशज सच्चिदानंद पांडे कर रहे थे। विधायक ने इस बलिदान दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद जय मंगल पांडे 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे। इनकी गाथा हर लोगों को जानने की जरूरत है, जिससे सभी लोग अनभिज्ञ थे। वे हजारीबाग निवासी हैं लेकिन अब सभी की जुबान पर शहीद जय मंगल पांडे चढ़ चुके हैं। अब लोगों की जुबां पर चर्चा शुरू हो चुकी है कि यह इतने बड़े क्रांतिकारी हजारीबाग की धरती से थे। श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत शहीद जय मंगल पांडे के नेतृत्व से ही हुई थी और हम लोग चाहेंगे हजारीबाग रेलवे स्टेशन का नाम भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयमंगल पांडे के नाम से हो। इसका प्रयास हम करेंगे। वहीं प्रो इतिहासकार शत्रुघ्न पांडे ने 1857 और शहीद जय मंगल पांडे की क्रांति को लोगों के बीच रखा। लोग सुनकर गौरव महसूस कर रहे थे। शहीद जय मंगल पांडे के छठे वंशज कमल पांडे ने कहा कि इनको सम्मान मिले। पूरे देश में हम लोगों की यही मांग है और अब धीरे-धीरे सम्मान देश स्तर पर मिलना शुरू हो चुका है। मौके पर सीडी सिंह, अर्जुन सिंह, अवधेश चंद्र पांडे, किशन पांडे, शत्रुघ्न पांडे, लाल किशोर साहू, जागेश्वर साहू, चंद्रिका साहू, उदय यादव, शंकर साहू, मोहन यादव, सीताराम जाधव, उदय वर्मा, दिलीप वर्मा, राकेश वर्मा, अभय कुमार, बृजेश राय, दवाद पांडे, उदय पांडे, विनय पांडे, सुनील पांडे, बोधन पांडे, देवी पांडे, रामअवतार पांडे, सातवीं पीढ़ी के वंशज अधिवक्ता सुनील कुमार पांडे आदि ने सभा को संबोधित किया। उक्त जानकारी शहीद जय मंगल पांडे के वंशज सचिदानंद पांडेय (94709 40745) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse