वर्ल्ड रिकॉर्ड : रणजी में बिहार के लाल सकीबुल ने डेब्यू मैच में तिहरा जड़ा शतक

 

टीम एबीएन, पटना। बिहार के 22 वर्षीय क्रिकेटर सकीबुल गनी ने आज कमाल कर दिया। उन्होंने अपने पहले डेब्यू मैच में तिहरा शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मोतिहारी के सकीबुल गनी ने यह रिकॉर्ड मिजोरम के खिलाफ कोलकाता में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते हुए बनाया। इसके बाद सकीबुल के घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। मोतिहारी नगर के अगरवा मुहल्ला के निवासी सकीबुल गनी ने मोतिहारी के एलेवन स्टार क्रिकेट कल्ब से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। मुहल्ले के बच्चों के साथ सकीबुल महज आठ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। राजकीय टीम के खिलाड़ी रहे बड़े भाई फैसल गनी के निर्देश में क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज रणजी में जगह बना कर मुकाम हासिल किया है। 22 वर्षीय सकीबुल चार भाईयों मे सबसे छोटा है। सफलता की एक और सीढ़ी पार करने पर सकिबुल के परिवार के सदस्य खुश है। सकीबुल की मां अजमा खातून बताती है कि खेल से सकीबुल का बचपन से लगाव था। परिवार के सभी सदस्य उसके रुचि में सार्थक सहयोग करते थे। उसका बड़ा भाई फैसल अपने साथ खेलाता और खेल के गुर को सिखाता रहा। सकीबुल गनी की अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में 341 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 686 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। मिजोरम ने इसके जवाब में स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं और वह अभी पहली पारी में 646 रन से पीछे है। बिहार ने कल के तीन विकेट पर 325 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबुल कुमार ने 123 और सकीबुल ने 136 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ 538 रन की साझेदारी की सकीबुल चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 609 के स्कोर पर आउट हुए। सकीबुल ने 405 गेंदों पर 341 रन की जबरदस्त पारी में 56 चौके और 2 छक्के लगाए। बिहार ने जब अपनी पारी घोषित की तब बाबुल कुमार 398 गेंदों पर 27 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 229 रन बनाए।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse