टीम एबीएन, रांची। झारखंड में रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोराबादी मैदान के पास अपराधियों ने फायरिंग की जिसमें अपराधी कालू लामा की मौत हो गयी है। अपराधी कालू लामा कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हाल के दिनों में ही वह जेल से बाहर निकला था। अपराधी कालू लामा का भाई राजू लामा और बब्बन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर सवार होकर आये अपराधियों ने कार सवार पर फायरिंग की। इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की गोली लगी थी। इसमें अपराधी कालू लामा को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। मौके पर सिटी डीएसपी अमित कुमार, लालपुर थानेदार राजीव कुमार, सहित कई पुलिस अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर रहे है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। रांची पुलिस ने बीते 20 अप्रैल 2020 को बरियातु स्थित जोगो पहाड़ से कुख्यात अपराधी कालू लामा को उसके छह साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से देशी आॅटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा, तीन गोलिया, एक मिसरफायर गोली, मोबाइल सहित अन्य समान बरामद किया था। गौरतलब है कि कालू लामा बीते 16 अप्रैल 2020 की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है। वह राजधानी का हाई सिक्योरिटी जोन है। इस स्थान के आसपास करीब एक किमी के रेडियस में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, रांची के डीसी-एसएसपी का आवास व कार्यालय समेत कई वरिष्ठ अफसरों का घर है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse