एबीएन न्यूज नेटवर्क, रातू। थाना क्षेत्र के हुरहुरी में रहने वाले एक दैनिक अखबार के प्रतिनिधि शेख मुजिबुल के परिजनों पर इटकी और मांडर के गोर से कीया कंपनी की ब्लैक कार (जेएच 01 एफए 1337) पर सवार और हरवे हथियार से लैश होकर आये 9 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया और दुकान के शीशे तोड़ डाले। उनके पुत्र मोनाजिर हसन के गले से सोने की चेन भी लूट ली।
मारपीट में उनकी पत्नी अजिदा बेगम का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं, बेटी शबाना परवीन, रोजी परवीन, पुत्र तनवीर और मोनाजिर हसन के शरीर में अंदरूनी चोटें आई है। कार में जेएमएम का झंडा लगा है। मामले को लेकर मोनाजिर हसन के बयान पर रातू थाने में कार चालक समेत 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कार को जब्त कर लिया गया है।
घर के एक कमरे में रोजी श्रृंगार स्टोर नामक दुकान चलता है। यहां बिस्कुट, कोल्ड्रिंक, मिनरल वाटर आदि की भी बिक्री की जाती है। 27 जुलाई की दोपहर दुकान में रोजी थी। पड़ोसी स्व ललकु खान का पुत्र वहां आया और गल्ले से रुपये चोरी कर भागने लगा। रोजी के चिल्लाने पर मोनाजिर दौड़ कर आया और बच्चे को पकड़ लिया।
उसकी मां को बुलाकर घटना की जानकारी दी गयी। बच्चे को डांट फटकार वह अपने साथ ले गयी और मायका वालों को गलत सूचना दी कि चोरी के आरोप में बच्चे के साथ मारपीट की गयी है। इससे बौखलाकर आये लोगों ने पत्रकार परिवार पर हमला कर दिया।
रातू के पत्रकार शेख मुजीबुल के घर में असामाजिक तत्वो ने हमला कर तोड़ फोड़ करते हुए परिवार जनों के साथ मारपीट किया। घटना के वक्त पत्रकार अखबार के दफ़्तर में मीटिंग में व्यस्त थे। ऐसे आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी और पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा। क्लब के साथियों से भी समर्थन की उम्मीद है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse