एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। अंतरंग एंड अंतरंग ओसीसी द्वारा प्रस्तुत हिंदी फिल्म एक सूरत हैं मेरी आँखों में... को यूए सर्टिफिकेट मिल चुका हैं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के द्वारा।फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने के बाद रिलीज की तैयारी में निर्माता, लेखक, निर्देशक अरविन्द रंजन दास जोर - शोर से लग चुके हैं।
फिल्म का म्यूजिक रिलीज 18 मई, प्रीमियर शो 16 जून और फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। सभी कलाकार और तकनीशियन बिहार से और सारी शूटिंग बिहार में ही हुई हैं। अरविंद रंजन दास ने बताया कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें आज के युवाओं की चुनौतीपूर्ण ज़िन्दगी का फिल्मांकन किया गया है।
फिल्म युवाओं की दोस्ती, प्यार, तकरार और मोबाइल, इंटरनेट के कारण ज़िन्दगी में बढ़ती उलझनों और तनावों की कहानी हैं। बड़े ही सस्पेंस भरें वातावरण में घटनाओं के बड़े ही दिलचस्प दांव-पेंच हैं। उस वक़्त की भी प्रेम-कहानी हैं। जब मोबाइल, इंटरनेट नहीं था। जब एक आई लव यू कहने में प्रेमियों को महीनों-वर्षों लग जाते थे। मगर आज सब मिनटों में मिलते हैं, घंटों में सम्बन्ध बन जाते हैं और बस कुछ ही दिनों में संबंधों का अंत हो जाता है।
मोबाइल बना था, इंसानों को जोड़ने के लिए।मगर आज मोबाइल में ही डूबकर इंसान खुद इंसान से दूर होता जा रहा है। फिल्म एक सस्पेंस भरे किडनैप की घटना से शुरू होती है और खूब मनोरंजक मोड़ों से गुज़रती हुई,अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म के संगीत निर्देशक शांतनु मोहन, कोरियोग्राफर दीपक सावन, प्रोडक्शन हेड संजय शर्मा हैं।
प्रमुख कलाकार ऋषभ कुमार, प्रिया शर्मा, विशाल सिंह, अभिषेक शर्मा, पूजा कुमारी, शशि भूषण गिरि, सत्य देव, जानकी, नव्या सिंह, अनिल मिश्रा, अपर्णा राज, श्रेया मयंक, पवन सिंह, कृष्णा किंचित, पूनम श्री, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, आकांक्षा श्रीवास्तव, शिल्पा चंद्रा, ज़ोया फरहीन, विनोद कुमार, आनंद मिश्रा, रवि बबलू, सिद्धांत सिंह, पंकज रे और अरविन्द रंजन दास हैं।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse