जगन्नाथपुर। आम जनता को टीकाकरण के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए पंचायतों में ही वैक्सीनेशन का प्रबंध किया गया है ।सरकार की यह अभियान सफल होता दिख रहा है।इस जनोपयोगी कार्यक्रम से सैकड़ों लोगों को यह सुबिधा मिल रही है।इस अभियान के तहत् जगन्नाथपुर प्रखंड के मालूका पंचायत के पंचायत भवन में कोरोना की वैक्सीनेशन के लिए काफी संख्या में लोग आए थे। शनिवार को 150 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी। वैक्सीनेशन अभियान में विभागीय स्तर से व्यवस्था में कुछ कमी रह गयी।वैक्सिंग लेने आए बुजुर्ग बुजुर्गों के लिए अलग से वैक्सीनेशन रूम का इंतजाम नहीं किया गया था। एक ही जगह लोग लाइन लगा कर घंटो खड़े होने पर मजबूर थे। उधर एबुलेंस और आब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था भी नहीं किया गया है।पहले दिन डेढ़ सौ लोगों को किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में आम जनता का अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला। शुरूआती क्षण लोग वैक्सीनेशन के लिये अपनी बारी का इन्तजार करते देखे गये। प्रथम चरण में कुल 150 बुजुर्गों का वैक्सीनेशन किया गया। क्या कहते हैं लोग हम काफी उत्सुक है। यह टीकाकरण आम जनता के लिये बरदान से कम नहीं है।टीकाकरण के बाद लोगों के मन से कोरोना जैसे महामारी का भय नहीं रहेगा।भय मुक्त होकर रह सकेंगे। लोगों मे इस महामारी से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी।—(प्रिया देवी) सीता देवी ने भी बताया कि टीकाकरण से हम कोरोना मुक्त हो सकते हैं । लोगों को भी इस यह से मुक्त कर सकते हैं ।— सीता देवी हम जितनी जल्दी कोरोना का टीकाकरण करेंगे उतने ही जल्दी हमारा समाज तथा हम सभी कोरोना जैसे महामारी से मुक्त होंगे। —(उचुब कोड़ा ) टीकाकरण को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह है। लोगों का कहना है कि जितनी जल्दी लोग टीकाकरण करवाएंगे उतना ही अच्छा है। समाज कोरोना मुक्त होगी। लोग बेखौफ होकर जीएंगे। इससे पहले लोगों के मन में हमेशा कोरोना महामारी का डर रहता था।अब लोग निडर होकर अपना दिनचर्या कर सकेंगे। हमे जनकल्याण में समाज का सेवा करने का अवसर मिला है , हमें गर्व है— स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि उन्हें यह कार्य मिला है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है। इससे हमे अपने देश तथा समाज की सेवा करने का अवसर मिला । इस काम को हमलोग निडर पूर्ण सेवा भावना के साथ कर रहे हैं। इस सेवा से हमें बहुत ही खुशी मिल रही है। जितनी जल्दी लोग कोरोना की टीकाकरण करवाएंगे इतनी जल्दी हमारा देश कोरोना से मुक्त होगा।लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse