5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Micromax In 1

 

माइक्रोमैक्स ने अपनी In सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Micromax In 1 है। यह बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है और इसकी टक्कर चीनी कंपनियों के फोन से होगी, जिसमें रियलमी, शाओमी, ओप्पो और वीवो के एंड्रॉयड फोन शामिल हैं। Micromax In 1 Price: माइक्रोमैक्स ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Micromax In 1 है। माइक्रोमैक्स ने बीते साल नवंबर को अपने ब्रांड को रिलॉन्च किया था और उसके बाद का यह तीसरा एंड्रॉयड फोन है। यह फोन मिड रेंज के सेगमेंट में आया है और मीडियाटेक चिपसेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें stock Android का एक्सपीरियंस मिलेगा। Micromax In 1 को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज को खरीदा जा सकता है। इस फोन का 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट भी मौजूद है, जिसके लिए 11,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन की पहली सेल 26 मार्च से शुरू होगी और इसे पर्पल और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया है। Micromax In 1 के स्पेसिफिकेशन माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन में है। इसमें पंच होल भी है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और 18वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 180 घंटे का स्टैंडबाय दे सकता है। Micromax In 1 का कैमरा सेटअप माइक्रोमैक्स का यह फोन 48 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है, अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इस फोन में एडवांस नाइट मोड दिया है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन Android 10 पर काम करता है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse