टीम एबीएन, रांची। आज दिनांक 8 नवंबर को रांची जीपीओ में आल इंडिया पोस्टल/ आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक के डी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 मार्च को संसद में वित्त विधेयक के माध्यम से पेंशन अधिनियम में संशोधन पारित किये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए आशंका जतायी गयी कि आठवें वेतन आयोग के लाभ से पेंशनर्स को वंचित किया जा सकता है और इसके अलावा टर्म आफ रेफरेंस में भी पेंशनर्स की चर्चा नहीं है। जिसका मतलब है ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) भी सरकार के निशाने पर है। वो इस व्यवस्था को समाप्त करने की योजना बना रही है।
तथाकथित संशोधन को लेकर देश भर में जुलाई माह में मानव श्रृंखला बनायी गयी और अगस्त में राज्य स्तरीय कन्वेंशन आयोजित किया गया तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया और 10 अक्तूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर संशोधन निरस्त किये जाने को लेकर धरना दिया गया जिसमें झारखंड के भी एक दर्जन प्रतिनिधि शामिल हुए। झारखंड में वर्षों से फैमिली पेंशन का मुद्दा प्रशासनिक अकर्मण्यता के कारण लंबित चला आ रहा है।
मई माह से यूपीएस के मामले की प्रोसेसिंग नहीं होने के कारण दर्जनों पेंशनर्स महीनों से भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। झारखंड में 500 से अधिक पोस्टमैन का जनवरी 96 से बढ़े हुए वेतन भुगतान का मामला 7 साल से लंबित चला आ रहा है। इसको लेकर एसोसिएशन ने तीन बार राज्य स्तरीय धरना आयोजित किया तथा दर्जनों बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मिला फिर भी कोई सार्थक पहल नहीं हुई।
आज की बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि डाक निदेशक झारखंड परिमंडल से भेंट कर उचित कार्रवाई हेतु दबाव बनाया जाये। प्रतिनिधिमंडल 10 नवंबर को डाक निदेशक से मिलेगा। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य स्तरीय धरना का आयोजन किया जायेगा। 7 दिसंबर को रांची जीपीओ में तृतीय मंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। विदित हो कि एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन गुवाहाटी में मार्च 2026 में होने जा रहा है।
राज्य सचिव ने जिला सचिवों का आह्वान करते हुए कहा कि मार्च से पूर्व जिला सम्मेलन करा लें। आज की बैठक को एम जेड खान सहित साधन कुमार सिंहा, बिपिन चौधरी, त्रिवेणी ठाकुर, हरि राम तिवारी, रमेश सिंह के डी राय व्यथित ने संबोधित किया।
मौके पर हसीना तिग्गा, फूलमणि बिलॉन्ग, अमिता कुजूर, इसहाक मिंज, शिबू पहन, सुखदेव राम, त्रिलोकी नाथ साहू, देवचरण साहू, बी बी तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, शेख शमीम अंसारी, मो शमीम अख्तर, राजेंद्र महतो, रमेश काशी मनरखन महतो आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी के पोस्टल /आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड के राज्य सचिव एम जेड खान (6201143329) ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse