टीम एबीएन, घाटशिला/ रांची। घाटशिला उपचुनाव का तिथि सामने आते आते माहौल गर्म होता जा रहा है। जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू के चुनाव प्रचार का कमान संभाले हुए हैं। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में देवेन्द्र नाथ महतो का तूफानी चुनावी दौरा जारी है।
आज घाटशिला प्रखंड के कामारीगोड़ा, खड़ियाडीह, चोंडिंदा, जोड़िसा, बड़बिल, धमकगोड़ा के अलावा इत्यादि गांवों में देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों में रुझान देखा गया।
मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन हमेशा वादा करके धोखा दिया है, घाटशिला में कानून व्यवस्था चौपट है। गैर कानूनी तरीके से घाटशिला क्षेत्र के महंगे खनिज संपदा तांबा, यूरेनियम, अभ्रक, मैग्नीज, सोना, चांदी, पन्ना इत्यादि कीमती धातुओं को बेचा रहा है। घाटशिला के जमीन में मौजूद महंगी धातु से बाहर के लोग मालामाल हो रहे हैं और घाटशिला के लोग गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
अधिकारी और नेता मिलकर झारखंड को कैंसर बना दिया है कैंची से आॅपरेशन करने की आवश्यकता है। घाटशिला की जनता 11 नवम्बर को घाटशिला की महंगी धातु को बचाने, परिवारवाद से मुक्ति, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी, पलायन को रोकने के लिए मतदान करेगी।
14 नवंबर को जब वोटों की गिनती होगी तब सभी बूथों में सिर्फ जेएलकेएम ही नजर आयेगा। लोगों का समर्थन बता रहा है घाटशिला में जेएलकेएम का ही लहर है। घाटशिला उपचुनाव विधायक बनने या बनाने का उपचुनाव नहीं है बल्कि घाटशिला सजाने संवारने का उपचुनाव है, सम्पूर्ण झारखंड का नजर इस वक्त घाटशिला में है, अगर हम घाटशिला जीतते हैं तो आगे संपूर्ण झारखंड जीतेंगे तथा आगे झारखंड को लूटखंड बनाने वाला एनडीए और आईएनडीआईए गठबंधन का रास्ता साफ हो जायेगा।
पदयात्रा में देवेन्द्र नाथ महतो के साथ प्रत्याशी रामदास मुर्मू, प्रभारी प्रेम मार्डी, फनी भूषण, पूनम, सबिता, लक्ष्मी, सुगा, सुलोचना, नवीन, विजय सिंह, सूरज सिंह, दिनेश साहू, बिनोद स्वांसी, सानिया प्रवीण, तपन कुमार, सुनीता, बिल्टू हंसदा, बिमल, मिंटू के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse