एबीएन एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनायी है। अपने सधे हुए अभिनय से विद्या ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अपनी अदाकारी के दम पर वो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार करा चुकी हैं। हालांकि ये बहुत कम फैंस जानते होंगे कि इस अदाकारा ने अपना एक्टिंग करियर बड़े पर्दे से नहीं, बल्कि छोटे पर्दे से शुरू किया था।
जब अपनी पढ़ाई कर रही थीं, उसी बीच उन्हें साल 1995 के शो हम पांच का आॅफर मिला था। विद्या की मां उनके एक्टिंग में जाने के खिलाफ थीं, लेकिन ये उनकी मां का पसंदीदा शो था तो उन्होंने हां कह दिया था। विद्या ने इसमें डेढ़ साल तक काम करने के बाद शो छोड़ दिया और अपनी पढ़ाई में बिजी हो गयींं। लेकिन, फिर उन्हें मलयालम फिल्म का आॅफर मिला। इसके बाद उन्हें साउथ की एक दर्जन फिल्मों के लिए साइन किया गया था। हालांकि किसी वजह से ये सभी फिल्में उनके हाथ से निकल गई थीं और वो भगवान के सामने फूट-फूट कर रोती रहती थीं।
छोटे पर्दे से ब्रेक लेने के बाद विद्या एक दिन एक एड शूट के लिए केरल गयी थीं, तब उन्हें वहां पर मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक फिल्म चक्रअब का आफर मिल गया था। हालांकि ये फिल्म बन ही नहीं बन पायी। इस फिल्म के ऐलान के साथ ही उन्हें साउथ में उस वक्त मेकर्स ने 12 फिल्मों के लिए साइन कर लिया था।
हालांकि एक के बाद एक उनसे ये सभी फिल्में छीन ली गयी थीं। इससे एक्ट्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा था। एक साथ एक दर्जन फिल्मों के चले जाने से विद्या का मनोबल पूरी तरह से गिर चुका था। उस बुरे दौर में वो अपने घर के पास बने एक मंदिर में जाती थीं और भगवान के सामने फूट-फूट कर रोती थीं। भगवान के सामने रोते हुए एक्ट्रेस फिल्म में काम मिल जाने की गुहार लगाती थीं। उन्हें विश्वास था कि उन्हें काम मिलेगा और फिर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse