कोडरमा। जिले के 23वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने निवर्तमान उपायुक्त रमेश घोलप से पदभार ग्रहण किया। बताते चले कि कोडरमा के निवर्तमान उपायुक्त श्री घोलप का स्थानांतरण निदेशक झारखण्ड राज्य कृषि विपणन परिषद में हुआ है। वहीं कोडरमा के नए डीसी 2015 बैच के आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन इसके पूर्व ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर थे, वहां से इनका स्थानांतरण पहली बार बतौर उपायुक्त कोडरमा में हुआ। श्री रंजन इसके पहले हजारीबाग में एसडीओ और सिंहभूम में डीडीसी रह चुके है। पदभार ग्रहण के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के बीच रहकर काम करना उनकी प्राथमिकता सूची में है, राज्य सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारना और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा जिला का नाम बाल मजदूरी में भी आता है, ऐसे में उसे दूर करने का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि जिले का औचक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध आधारभूत संरचना का मूल्यांकन करने के बाद जिन चीजों की कमी होगी, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा, कोविड के संभावित तीसरे लहर से बचाव व नियंत्रण के लिए आधारभूत संरचनाओं को और अधिक सुदृढ़ करने, शतप्रतिशत लोगों का टिकाकरण, राज्य सरकार के गाइडलाइन के तहत सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर अधिक फोकस रहेगा, ताकि जिलेवासियों को इलाज के लिए अन्यत्र नही जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से जिले में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक लागू करने का कार्य किया जाएगा। मूलतः बोकारो जिला के रहने वाले आदित्य रंजन एक व्यवसायी परिवार से हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई। उनके सबसे बड़े भाई डाॅ. राकेश कुमार एक आॅर्थोपेडिशियन हैं, जबकि छोटे भाई बिजनेसमैन। आदित्य रंजन कंप्यूटर इंजीनियर रहे हैं। वे एक मल्टी नेशनल कंपनी ओरेकल में कार्यरत थे, वहीं आईएएस परीक्षा में उन्होंने 99वां रैंक हासिल किया। बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागर में कई लोगों व पदाधिकारियों ने कोडरमा के निवर्तमान उपायुक्त रमेश घोलप और नए उपायुक्त आदित्य रंजन का बुके देकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अर्जुन मोदी, रवि मोदी, सत्येंद्र गौतम, पंकज वर्णवाल, प्रवीण मोदी और संजीव समीर शामिल थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse