सफाई के साथ जैविक खाद भी उपलब्ध करायेगा मेदिनीनगर निगम : महापौर

 

मेदिनीनगर। नगर निगम द्वारा लगाए गए 4 एरोबिक बायो कंपोस्टर का उदघाटन महापौर अरुणा शंकर और नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर महापौर श्रीमती अरूणा ने कहा कि अब नगर निगम सफाई के साथ जैविक खाद भी उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि एरोबिक बायो कम्पोस्टर को लगाने का उद्देश्य मेदिनीनगर में विकेंद्रीकृत ठोस अपशिस्ट प्रबंधन को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से गीले कचरे का निस्तारण वार्ड स्तर पर किया जा सकेगा। एरोबिक बायो कम्पोस्टर में तीन खाने होते है, हरेक खाने की छमता 1.5 एमटी की है और यह 200 घरो तक के गीले खचरे को निस्तरित करता है। एक खाने को भरने में लगभग 22 - 27 दिन का समय लगता है । प्रत्येक खाने से गीले कचरे को जैविक खाद में परिवर्तित होने में लगभग 20 - 25 दिन का समय लगता है। एबीसी द्वारा उत्पादित खाद पूर्ण रूप से जैविक होता है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 20 - 25 रुपये प्रति किलो है। जिसका प्रयोग वार्ड के लोग अपने अपने घरो में फूल पौधों के लिए कर सकते है। बायो कम्पोस्टर के माधयम से नगर निगम को गीले खचरे का ट्रांसपोटशन करने की आवयश्कता नहीं होगी । इससे स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में सहयोग होगा और गाड़ियों पर किये जाने वाले खर्च में कमी आएगी। एरोबिक बायो कम्पोस्टर को आनंद स्वच्छ प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाया गया। संस्था का कहना है कि अगर मेदिनीनगर नगर निगम पूर्ण रूप से एरोबिक बायो कम्पोस्टर, 200 प्रति घर के हिसाब से लगा लेता है तो इन्हे 80 बायो कम्पोस्ट की आवश्यकता होगी। साथ ही इससे नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबधन में किये जाने वाले वार्षिक व्यय कम से कम 30 % की कमी आएगी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse