एबीएन कैरियर डेस्क। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस संबंध में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षाएं पूरी तरह निष्पक्ष, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनियमितता सामने आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के अनुसार, मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 03 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी 2026 तक आयोजित की जायेंगी। माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जायेगी। प्रश्न-पत्र वितरण के लिए 05 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया गया है, वहीं प्रश्न-पत्र पढ़ने और समझने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
रांची जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 32,723 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये केंद्र जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में स्थित हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 52 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें 32,243 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ये केंद्र मुख्य रूप से जिला मुख्यालय, बुंडू अनुमंडल तथा खलारी और सिल्ली प्रखंडों में बनाये गये हैं।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन, केंद्राधीक्षकों और परीक्षार्थियों से परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही परीक्षा प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकता है।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse