टीम एबीएन रांची। श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक परमहंस संत डॉ० श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में एक भव्य भजन-सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रणामी समाज के महान संत देवचंद्र जी महाराज का जन्म दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत देवचंद्र जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
गुरुजी सदानंद जी महाराज एवं सभी शिष्यों, भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर संत श्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दीपों की लौ के प्रकाश में संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। इस अवसर पर स्वामी सदानंद जी महाराज ने अपने प्रेरणादायक सत्संग एवं प्रवचन के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत देवचंद्र जी महाराज ने समाज को सत्य, सेवा और साधना का मार्ग दिखाया है।
उनका जीवन हम सभी के लिए एक आदर्श है। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चा दीपोत्सव वही है जो हमारे अंतर्मन में जागरूकता, प्रेम, सद्भाव और आत्मज्ञान का प्रकाश फैलाए। गुरुजी ने उपस्थित सभी भक्तगणों को दीपावली, भाई दूज एवं गोपाष्टमी की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि ये पर्व केवल बाह्य उल्लास नहीं, बल्कि आत्मिक प्रकाश और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं।
उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाएं और समाज में सकारात्मक योगदान दें। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन की अमृत वर्षा भी हुई। ट्रस्ट के भजन गायको द्वारा प्रस्तुत भक्तिगीतों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। प्रभु का नाम ही जीवन का सार है, दीप जले अंतर में जैसे भजनों पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा।
मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया तथा श्री राज श्यामा कृष्ण जी का आभूषणों से दिव्य आलौकिक श्रृंगार किया गया और दीपों की रौशनी से पूरा वातावरण एक दिव्य आभा से आलोकित हो गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। सभी ने गुरुजी के पावन चरणों में नमन कर उनके आशीर्वाद से आत्मिक शांति और प्रेरणा प्राप्त की। गुरुजी ने सभी को प्रसाद वितरण किया।
मौके पर डूंगरमल अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल,संजय सर्राफ, नवल अग्रवाल, डॉ एचपी नारायण, नंदकिशोर चौधरी, सुरेश अग्रवाल, मधुसूदन जाजोदिया, सुनील पोद्दार, प्रमोद सारस्वत, अशोक लाठ,पुजारी अरविंद पांडे, विष्णु सोनी, सचिन मोतीका, वेकंठ गाड़ोदिया, विमला जालान, प्रमिला पुरोहित सुनीता अग्रवाल, कविता गाड़ोदिया, शकुंतला केजरीवाल, सरिता अग्रवाल, सुधा सुल्तानिया, सुमीता लाठ, सीमा बाजोरिया पूनम अग्रवाल, मनीष सोनी, आनंद अग्रवाल, विद्या देवी अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, शोभा जालान, सविता अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या भक्तगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी देते हुए श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि यह कार्यक्रम दीपोत्सव की आध्यात्मिक परंपरा को सुदृढ़ करते हुए समाज में प्रेम, शांति और आध्यात्मिकता के संदेश को प्रसारित करने में सफल रहा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse