कल बिहार की जनता में जोश भरेंगे पीएम मोदी

 

कल बिहार आयेंगे पीएम मोदी, 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

एबीएन न्यूज नेटवर्क, पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे और 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री जायसवाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी पूर्णिया हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और नेपाल सीमा के पास छेहरटा (अमृतसर)-सहरसा और इरोड-जोगबनी से वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने इस बिहार दौरे के दौरान 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। डा.जायसवाल ने बताया कि मोदी मखाना के बाजार, निर्यात और ब्रांड विकास को सुगम बनाने के लिए मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर के पीरपैती में 33 800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे और साथ में 2,680 करोड़ रुपये की लागत वाली कोसी-मेची अंतरराज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखेंगे। 

बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी बिक्रमशिला-कटरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे, जो गंगा नदी के पार सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इससे गंगा के पार सीधा रेल संपर्क उपलब्ध होगा और क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। इसके अलवा प्रधानमंत्री अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। 

उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करेगी और पूर्वोत्तर बिहार में पहुंच में उल्लेखनीय सुधार करेगी। 

वह जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना जैसे जिलों को सीधा लाभ होगा। ये ट्रेनें आधुनिक आंतरिक साज-सज्जा, बेहतर सुविधाएं और तेज यात्रा क्षमताएं प्रदान करेंगी, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देंगी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse