बीआइटी देवघर में एफसीएल-26 का भव्य समापन, एम्स देवघर बना चैंपियन

 

एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क (देवघर, बाबाधाम)। बीआईटी मेसरा के देवघर कैंपस में आयोजित Faculty Cricket League-2026 (FCL-26) का 26 जनवरी को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ सफल और शानदार समापन हुआ। फाइनल में AIIMS देवघर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए RCP को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि RCP को उपविजेता से संतोष करना पड़ा।

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCP की टीम 15 ओवरों में 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी AIIMS देवघर की टीम ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए और आसानी से मुकाबला जीत लिया।पुरस्कार वितरण 

समारोह में खिलाड़ियों की हुई सराहना

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक YUBI Global के प्रतिनिधि एवं BIT देवघर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुधीर कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों के खेल भावना की सराहना की।

इस अवसर पर BIT देवघर के निदेशक डॉ. एस. के. घोराई ने कहा कि FCL-26 खेल भावना, अनुशासन और आपसी सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी फैकल्टी सदस्यों, आयोजकों और सहयोगियों की प्रशंसा की।

डॉ. सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे खेल आयोजन फैकल्टी सदस्यों के बीच फिटनेस, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सहयोग देने की बात कही।

FCL-26 के प्रमुख व्यक्तिगत पुरस्कार

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे—

  1. सबसे ज्यादा विकेट: आलोक (RCP) – 9 विकेट
  2. सबसे ज्यादा छक्के: डॉ. अभय दुबे – 14 छक्के
  3. सबसे ज्यादा चौके: अजय खालको (RCP) – 13 चौके
  4. मैन ऑफ द टूर्नामेंट: डॉ. रेड्डी
  5. रन: 124 | विकेट: 7 | कैच: 8 | रन आउट: 2 | स्टंपिंग: 1

फाइनल के स्टार खिलाड़ी

फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. रेड्डी को दिया गया, जिन्होंने 22 गेंदों में 48 रनों की तेज़ पारी खेली और साथ ही 2 विकेट भी लिए।
वहीं फाइनल MVP का पुरस्कार आकाश को मिला, जिन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाए।

खेल और एकता का उत्सव बना FCL-26

FCL-26 ने BIT देवघर कैंपस में खेल संस्कृति को नई पहचान दी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोमांचक मुकाबले, अनुशासित खेल और फैकल्टी सदस्यों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

AIIMS देवघर की शानदार जीत और RCP के सराहनीय प्रदर्शन के साथ यह टूर्नामेंट सभी के लिए यादगार बन गया। FCL-26 ने यह साबित कर दिया कि खेल न केवल प्रतिस्पर्धा, बल्कि एकता और सौहार्द का भी माध्यम है

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

Tranding

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse