टीम एबीएन, रांची। धुर्वा स्थित वाई.एम.सी.ए. (YMCA) पब्लिक स्कूल में आज गणतंत्र दिवस का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य मिस्टर एंथोनी होरो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ससम्मान झंडोत्तोलन किया।
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मिस्टर एंथोनी होरो ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल थे। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
इस गरिमामय अवसर पर वाई.एम.सी.ए स्कूल कमेटी के सदस्य राकेश शरण, वाई.एम.सी.ए महासचिव चिन्हास कुजूर, शाखा सचिव सौरभ मुर्मू, वाई एम सी ए पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल इंचार्ज चिरंजी लाल किंडो, शिक्षक प्रतिनिधि बीना तिर्की सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse