एबीएन सोशल डेस्क, रांची। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आर्यपुरी शिवपंच मंदिर हिमालय परिवार की ओर से पहाड़ी बाबा की भव्य तिलकोत्सव शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी। शोभायात्रा से पूर्व बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न हुई।
इसके पश्चात बाबा के भक्त हर-हर महादेव और पार्वती मैया की जय के जयघोष के साथ तिलकोत्सव की सामग्री सिर पर धारण कर बैंड-बाजों की मधुर धुनों पर नृत्य करते हुए आर्यपुरी से रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर पहुंचे। शोभायात्रा के पहाड़ी मंदिर पहुंचने पर पहाड़ी मंदिर विकास समिति, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा हिमालय परिवार के भक्तों का चंदन तिलक, पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद भक्तों ने पहाड़ी बाबा के जयकारों के साथ मुख्य मंदिर में प्रवेश किया। यहां मंदिर के पुजारी संत कबीर दास, शिव प्रसाद गुप्ता एवं कैलाश राय ने हिमालय परिवार के पुजारी नंद किशोर पाठक एवं रितेश पाठक का स्वागत अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर किया। तत्पश्चात विधि-विधान के साथ पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव संपन्न कराया गया।
तिलकोत्सव के अवसर पर सेव, केला, संतरा, अंगूर, पेड़ा, लड्डू, खाजा सहित अनेक प्रकार की मिठाइयां और फल पहाड़ी बाबा को अर्पित किये गये।
प्रेम साहू, रंजन साहू, अशोक बजाज, रंजीत बिहारी लाल, राजेश साहू, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, दिलीप गुप्ता, शंकर प्रसाद, बादल सिंह, हिंदू जागरण मंच के सुजीत सिंह, बसंत पटवारी, गोपाल यादव, संदीप जैन, बबलू जायसवाल, मोती सिंह, तड़ीत राय, अंकित सिंह, देवाशीष राय, रिवाल्डो वर्मा, शुभाशीष चटर्जी, कौशल चौधरी, नवीन पपनेजा, डमरूवाले बाबा, राम सिंह, राजकुमार मित्तल, सुभाष सिन्हा, गोविंद, अमित सिंह, मधु देवी, मीना देवी, मुनी चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। प्रात: नित्य पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात पहाड़ी बाबा को भोग अर्पित किया गया। इसके बाद सुबह 8 बजे से महाभंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ, जो देर रात तक चला। इसमें लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाभंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर में रंग-बिरंगे मौसमी पुष्पों एवं आभूषणों से पहाड़ी बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा के मनोहारी श्रृंगार दर्शन कर अपने एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
महाभंडारे के दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भक्तों ने अनुशासन में कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में पूरी, बूंदिया, खीर, सब्जी एवं अन्य व्यंजन परोसे गये।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव प्रसाद गुप्ता, अमित कुमार, अंजन कुमार, गोपाल कुमार, अमित पांडेय, रमन, कुणाल, जितेंद्र पहलवान, आनंद गाड़ोदिया, सुनील माथुर सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse