बीआईटी मेसरा में फैकल्टी क्रिकेट लीग-26 का भव्य आगाज

 

फैकल्टी क्रिकेट लीग–26 का भव्य आग़ाज़

एबीएन स्पोर्ट्स डेस्क। आज BIT Mesra Off-campus Deoghar में फैकल्टी क्रिकेट लीग–26 (FCL-26) का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ हुआ। उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. एस. के. घोराई एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुधीर कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में लीग में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया गया।

पहला मैच: RCP बनाम CSK

पहला मुकाबला BIT Mesra Ranchi से आई दो टीमों—RCP और CSK—के बीच खेला गया। CSK ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। RCP ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK 12 ओवरों में 141 रन ही बना सकी, जबकि उसके 6 विकेट शेष थे।

मैच के दौरान इलेक्ट्रिकल एवं मेंटेनेंस विभाग की ओर से लगातार तीन चौके, लगातार तीन छक्के तथा लगातार तीन विकेट के लिए रखे गए कैश प्राइज़ दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसी क्रम में अजय खलखो ने लगातार तीन छक्के जड़कर कैश प्राइज़ अपने नाम किया। 32 गेंदों पर 72 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले अजय खलखो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि 31 गेंदों पर 66 रन बनाने वाले डॉ मयंक परासर को मोस्ट वैल्यूड प्लेयर (ऑपोनेंट) का पुरस्कार मिला।

दूसरा मैच: Deoghar Predators बनाम Babadham Ekadus

दिन का दूसरा मुकाबला संस्थान की दो टीमों—Deoghar Predators और Babadham Ekadus—के बीच खेला गया। Babadham Ekadus ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। Deoghar Predators ने 12 ओवरों में 166 रन बनाए, जिसमें डॉ. अमित कुमार ने 26 गेंदों पर नाबाद 80 रन (9 छक्के, 5 चौके) की शानदार पारी खेली।इस मैच में भी कैश प्राइज़ का रोमांच देखने को मिला।

जब डॉ. अमित कुमार ने लगातार तीन छक्के और तीन चौके लगाकर दोनों कैश प्राइज़ जीते, जिन्हें उन्होंने अपनी टीम के नाम समर्पित किया। जवाब में Babadham Ekadus की पूरी टीम 12 ओवरों में 93 रन पर सिमट गई और उसे 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। डॉ. आचार्य ने 13 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। डॉ. अमित कुमार मैन ऑफ द मैच बने, जबकि मोस्ट वैल्यूड प्लेयर (ऑपोनेंट) का खिताब डॉ. निशिकांत को मिला, जिन्होंने 25 रन बनाए।

तीसरा मैच: RCP बनाम Babadham Ekadus

दिन का तीसरा मुकाबला RCP और Babadham Ekadus के बीच खेला गया। Babadham Ekadus ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवरों में 125 रन बनाए। RCP ने 10वें ओवर में 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में मिस्टर आलोक को 21 रन बनाने और 4 बहुमूल्य विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि डॉ. ए. सी. सिंह ने 35 रन और 1 विकेट लेकर मोस्ट वैल्यूड प्लेयर (ऑपोनेंट) का सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्य एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और फैकल्टी क्रिकेट लीग–26 के रोमांचक आग़ाज़ के साक्षी बने।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse