चिकित्सा शिविर आम जनता के लिए वरदान : इमरान

 

टीम एबीएन, रांची। युवा एकता मंच एवं सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान मे आज हिन्दपीढ़ी लह फैक्ट्री रोड नूर अपार्टमेंट में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में व्यवस्था की बहाल युवा एकता मंच की तरफ से प्रदान किया गया। 

युवा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष इमरान हसन ने कहा कि इस प्रकार कि शिविर आम जनता के लिए वरदान है, जहां गरीब एवं निर्धन लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं। वह इस इस प्रकार के शिविर में आकर लाभ पा सकते हैं। उक्त शिविर में सदर अस्पताल के फिजिशियन, चर्म रोग, हड्डी रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित हुए। जहां लोगों का इलाज किया गया। 

शिविर में बीपी, शुगर तथा स्त्री रोग के अधिक रोगी पहुंचकर अपना इलाज कराये। बीपी, शुगर, थायराइड की जांच भी शिविर में 270 मरीजों का इलाज तथा जांच किया गया। 

शिविर में सदर अस्पताल के फिजिशियन चिकित्सा के डॉ प्रीति प्रसाद, चर्म रोग के डॉ स्मृति कुमारी, हड्डी रोग डॉ तन्मय, स्त्री रोग डॉ चंदा कुमारी तथा डॉ असीम कुमार मांझी डीआरसीएचओ, वॉइस अहमद पीएचएम मो मुस्तफा आदि ने बड़ी जिम्मेदारी से उक्त शिविर में अपना भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लोगों का इलाज किया। शिविर में पहुंचे रोगियों तथा चिकित्सक की ग्रुप के व्यवस्था आदि का प्रबंध युवा एकता मंच ने किया। 

उक्त शिविर में युवा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष इमरान हसन के अलावा सरपरस्त अतिकुर रहमान, सरपरस्त मोजामिल अंसारी, महासचिव उमर अली, सदस्य फरहान अंसारी, तौसीफ खान, मेराज अंसारी, सरताब आलम, अकील मेराजी, रोशन कोंगारी, मो अख्तर, नदीम अनवर, मो बबन, मो जावेद, अलकमा सिद्दीकी, फिरोज अंसारी, परवेज अख्तर, मो मिनी, पठान तंजीम के तौसीफ खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर जनहित में तत्परता दिखाये।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse