टीम एबीएन, लोहरदगा। हनुमान जी की जन्मस्थली अंजन धाम में दस से 12 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय माता अंजनी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन संपन्न होगा। 12 जनवरी को श्री रामभक्त हनुमान जी को समर्पित भजन सह भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी अंजन धाम समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा दिवाकर पाठक ने दी।
वह कमेटी के सदस्यों के साथ 10 दिसंबर को लोहरदगा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को अपराह्न तीन बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसमें डेढ़ लाख से अधिक राम हनुमान भक्त शामिल होंगे। गतवर्ष एक लाख लोग सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ में सहभागिता किए थे।
बाबा दिवाकर पाठक ने कहा कि हनुमान जन्मस्थली अंजन धाम को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जनवरी को सुबह आठ बजे से होने वाले 48 घंटे के अखंड हरी कीर्तन से होगा। इसी दिन दोपहर एक से लगातार तीन दिनों तक भंडारा चलता रहेगा। अखंड हरी कीर्तन में बंगाल, छत्तीसगढ़ और मेजबान झारखंड के कई कीर्तन मंडलियां भाग लेंगी।
12 जनवरी को प्रात: आठ बजे से काशी- विश्वनाथ के 11 विप्र जनों की अगुवाई में रुद्राभिषेक और माता अंजनी और हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। पूर्वाहन 11बजे से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भजनिक आदर्श मिश्रा, अर्चना राज और सुरेश मिश्रा आदि की अगुवाई में सुंदरकांड भजन और आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा।
बाबा दिवाकर पाठक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत देश के बड़े साधु- संतों को भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भेजा जा रहा है। अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं पूजा में सहभागिता करने वाले तमाम भक्तों के लिए अंजन धाम समिति की ओर से पूजन सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे घोर अन्याय और अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए यूनाइटेड नेशन से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी। इसके अलावा अंजन धाम समिति ने भारत और झारखंड सरकार से रांची लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले के धार्मिक स्थलों को पर्यटक पर्यटन कॉरिडोर बनाने की मांग कर इसके लिए पहल करने की मांग की।
इस कॉरिडोर में लोहरदगा के चूल्हापानी स्थित दामोदर उद्गम स्थल, खखपरता शिव धाम,कोराम्बे महामाया मंदिर, महादेव मंडा सलगी, गढ़गांव चंदवा, गुमला जिले के टांगीनाथ धाम, हापामुनि मंदिर, नवरत्नगढ़ सिंसई, सिरासीता धाम, रांची जिला के जगन्नाथ मंदिर, सिमडेगा जिला के रामरेखा धाम आदि को जोड़कर पर्यटन कॉरिडोर बनाने की मांग की गई है।
समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर अंजन धाम का उल्लेख करने और लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत के द्वारा लोकसभा में अंजन धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग के लिए धन्यवाद जताते हुए आभार प्रकट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के सुनील अग्रवाल, उदय मुखर्जी, मुकेश कुमार सिंह पप्पू, कुमार विजय भगत, अभय महतो, महेंद्र प्रजापति, प्रदीप सिंह, पवन भगत, मनीष राजगढ़िया, विनीत कुमार, जागेश्वर साहू, बबलू महतो आदि मौजूद थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse