टीम एबीएन, रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 09 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक आहूत षष्ठम् विधान सभा के प्रथम सत्र के संदर्भ में सत्ता पक्ष की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में छठी विधानसभा के पहले सत्र को लेकर विचार विमर्श किया गया। 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होने वाले सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी विधायकां को शपथ दिलायेंगे।
नयी सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की है। पहली बार सदन का सदस्य बनकर आये सदस्यों को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए उन्हें सदन के अंदर शालीनता का पालन करने का ज्ञान दिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 5 दिसंबर को कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक कर दो महीने के अंदर बेहतर ग्राउंड वर्क करने का टॉस्ट दिया था। रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में सत्ता पक्ष के लगभग सभी विधायक शामिल हुए थे। गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन एक आम विधायक की तरह पीछे की पंक्ति में बैठी नजर आयी थी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse