टीम एबीएन, झुमरी तिलैया। सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। असहाय लोगो को ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में गर्म कपड़े के बिना कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
ऐसे ही एक संस्था है हमदर्द कमेटी जो गरीबों के मदद के लिए सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल की स्थापना दिवस पर हमदर्द कमेटी के संस्थापक सह कांग्रेस नेता सईद नसीम उनके पिता मोहम्मद सरफुद्दीन उनकी समाजसेवी पत्नी नाजिया खातून के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने जीवोदया होली फैमिली में गरीब असहाय व मानसिक रोगियों बुजुर्गों और गरीब बच्चों के बीच गर्म कम्बल, मौजा और खाद्य सामग्री बांटे।
संस्था की और से जीवोदया के अंदर रह रहे 100 लोगों में वितरित किये गये। ठंड की शुरुआत में कंबल पाकर गरीब बच्चे व असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे। मौके पर कमेटी के संस्थापक सईद नसीम ने कहा कि गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है।
उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्त्रों को अपने आस-पास के गरीब लोगों को देकर सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
मौके पर जीवोदया संस्था के इंचार्ज सिस्टर रानिटा, व कमेटी के सम्मानित सदस्य नदीम खान, मुन्ना यादव, समीर अहमद, वाजिद सर, मोहमद फैयाज वाजिद अली, मोहम्मद मुजाहिद, राजू कुरेशी, गुड़िया कुमारी, फैजा सईद, विकाश कुमार, मो जावेद उर्फ पप्पू, फरहान, माया सिंह, मोहमद, मुमताज मोहमद नियाज, राजेश तुरी, रवि गुप्ता, मोहम्मद एहसान ने सहयोग दिया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse