एबीएन डेस्क। एमजी मोटर इंडिया MG Astor एसयूवी कार को कल यानी 18 अगस्त को इंडियन मार्केट में पेश करेगी। ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी की तरफ से यह भारतीय बाजार में चौथा मॉडल होगा। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस और एमजी जेड इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे मॉडलों को पेश कर चुकी है। इस नए एसयूवी की एक खास बात ये भी होगी कि इसके लिए देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Jio के साथ अनुबंध किया गया है। यानी इसमें ऑर्टिफिशियल इंटिजिजेंस के लिए रिलायंस जियो IT सिस्टम उपलब्ध करासर जाएगा। रिलायंस जियो रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी तकनीक प्रदान करेगा। वाहन निर्माता ने पहले ही इस बात की पुष्टि की है कि नई एसयूवी CAAP (कॉन्सेप्ट ऑफ कार एज ए प्लेटफॉर्म) पर आधारित होगी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि Astor एसयूवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की पेशकश करने वाली सबसे सस्ती एमजी कार होगी। एमजी मोटर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन और अन्य कई एडवांस तकनीक पर वैश्विक स्तर पर काम कर रहा है। दरअसल, MG Astor कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल ZS EV का ही पेट्रोल इंटर्नल कम्ब्यूशन इंजन (ICE) वर्जन है। बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि 141bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकेगा। अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में बड़े MID यूनिट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, i-Smart कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ टायर प्रेशरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, सनरूफ और ऑटोमेटिक AC यूनिट भी शामिल किया जाएगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse