एबीएन डेस्क, रांची। Reliance Jio और Airtel सहित देश की बड़ी टेलीकॉम कपनियां इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक 5जी सर्विस लॉन्च कर सकती हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में इन दिनों 5G फोन को लेकर बड़ा क्रेज है। अगर आप भी पावर पैक्ड 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Vivo V21 5G स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। Vivo V21 5G को भारतीय बाजार में कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है। 8 जीबी तक की रैम, 44 एमपी फ्रंट कैमरा सहित जबरदस्त खूबियों से लैस यह दमदार हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कई डील्स के साथ खरीदा जा सकता है। यहां से आप इस फोन को 1,025 रुपये की न्यूनतम EMI पर घर ले जा सकते हैं। यही नहीं, फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीद पर और भी आकर्षक ऑफर्स हैं। वीवो का यह फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपये और 32,990 रुपये है। वीवो मोबाइल के इन दोनों वेरिएंट्स पर 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में सफल हो जाते हैं, तो यह फोन क्रमश: 15,390 और 18,390 रुपये में आपका हो सकता है। Vivo V21 5G हैंडसेट पर EMI ऑप्शंस भी दिये जा रहे हैं। अगर आप नो कॉस्ट EMI के तहत फोन को खरीदते हैं, तो आपको यह फोन 4,999 रुपये की 6 EMI पर मिल सकता है। स्टैंडर्ड EMI के तहत 1,025 रुपये की 36 मासिक किस्तों पर यह फोन घर लाया जा सकता है। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse