भवनाथपुर। प्रखंड चपरी पंचायत के सिंघीताली गांव में मनरेगा के रोजगार दो योजना के तहत लगाएं गए फलदार वृक्ष पानी के अभाव से मरने का मामला प्रकाश में आया है। सिंघीताली गांव के अरुण सिंह के खेत मे मनरेगा रोजगार दो योजना के तहत लगभग 1 एकड़ में 200 फलदार वृक्षारोपण किया गया था जिसमे आम, अमरूद, काजू, शिशम, कटहल, आदि थे। जो कि पानी नहीं मिलने के कारण सूख गये। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए लाभुक अरुण ने बताया कि सरकार द्वारा रोजगार दो योजना के तहत 200 फलदार वृक्ष लगाए थे, जिसे हरियाली जिंदा रखने के लिए पानी की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए पानी देने के लिए कुंवा सरकार द्वारा दिया जाना था। जिसका रेकड़ तैयार कर हम लगभग आज से तीन माह पूर्व रोजगार सेवक मनीष जायसवाल को दिए उन्होंने कुँए की स्वीकृति देने के लिए घुस के रूप में 25000 रु की डिमांड की फिर हम रेकड़ बीपीओ मनोज कुमार को दिया तो उन्होंने भी स्वीकृति देने के लिए 25000 रु की डिमांड की जो हमारे द्वारा घूस नही देने के कारण टालमटोल करते नजर आये और अन्तत: लगभग 80 से 85 पौधे पानी नही मिलने के कारण मर चुके हैं। इस बाबत पूछे जाने पर रोजगार सेवक मनीष जायसवाल ने बताया कि लाभुक द्वारा दिये गए रेकड़ को तीन माह पूर्व ही बीपीओ को दे दिया गया है स्वीकृति क्यों नही मिली हमे जानकारी नही है और घूस मांगने के आरोप को निराधार बताया। वही फोन बंद होने के कारण बीपीओ से संपर्क नही हो पाया।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse