सिसई। सिसई पुलिस ने सुधीर उरांव हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुधीर उरांव उर्फ नगडु की हत्या पत्नी के अवैध संबंध और जमीन बिक्री के पैसे के कारण हुई थी। शनिवार को सिसई पुलिस ने बसिया रोड निवासी 42 वर्षीय सुधीर उरांव का शव नगर सिसकारी चरभैया-चडरी के बीच पोटपोटी नदी से बरामद किया था। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सुखमनी देवी, सुखमनी की बड़ी बहन सरगांव भरनो निवासी शनिचरीया देवी, सिसकारी गांव निवासी वर्तमान में कुम्हार मोड़ में रह रहे मृतक की पत्नी का प्रेमी शनिका उरांव, सिसकारी निवासी वर्तमान में पोटरो रोड निवासी विक्रम उरांव व ममरला चिन्तामनकुरा निवासी वर्तमान में कुदरा में रह रहे मुन्ना महली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या के संबंध में पुलिस द्वारा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि मृतक के भाई अहिन्द्र ने रविवार को अपने भाभी और उसके प्रेमी शनिका उरांव पर अपने भाई की हत्या कर लाश को छुपाने का आरोप लगाकर आवेदन दिया गया था। आवेदन पर थानेदार अभिनव कुमार के नेतृत्व में मृतक के घर का छानबीन की गई और पत्नी व उसकी बहन को लाकर पुछताछ की गई। मृतक की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पति की हत्या के लिए अपने प्रेमी से चालीस हजार रुपए में बात तय हुआ था। इसके लिए अपने बड़ी बहन से बीस हजार रुपए लेकर प्रेमी शनिका को दिया था। शनिका ने हत्या के लिए तीन अन्य लोगों को तैयार किया और तय समय के अनुसार शुक्रवार रात को घर पर ही सुधीर की हत्या चाकू और लाठी डंडों से की गई। हत्या के समय मृतक की पत्नी और बड़ी बहन भी घर पर ही मौजूद थे। पत्नी ने ही चाकु से हत्या करने के लिए उकसाया था। हत्या के बाद शव को चारों द्वारा बाईक से ले जाकर नदी में गाड़ दिया गया था। पत्नी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस के द्वारा शनिका उरांव को गिरफ्तार करने पर उसके द्वारा अन्य तीन लोगों के साथ हत्या करने और शामिल सभी का नाम बताया गया। उसी के निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। वहीं हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी झटनीटोली निवासी 20 वर्षीय जीतनाथ उरांव फरार है। जिसकी तलाशी की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त नुकिला पत्थर व लाश को ढ़ोकर ले जाने वाले मोटरसाइकिल जे एच 01 ए एम 5237 को बरामद कर लिया है। वहीं हत्यारों के द्वारा हत्या के बाद सभी सबुतों को मिटाने का भी भरसक प्रयास किया गया था। घर पर खून का धब्बा देकर मृतक की मां ने छोटे भाई से सुधीर की तलाश करने की बात कही थी : मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ छह माह पहले जमीन बेचे गये पैसे लेकर फरार हो गई थी मृतक की मां मैनो उराईन ने बताया की बीते शुक्रवार रात को शाम करीब सात बजे सुधीर घर में था। लेकिन सुबह से उसका कोई पता नहीं था। शनिवार देर शाम को आंगन में खुन का धब्बा देखने पर रविवार सुबह मैंने अपने छोटे बेटे अहिन्द्र को सुधीर का पता नहीं चलने और खुन का निशान आंगन में होने की जानकारी दी। रविवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा घर पहुंचकर छानबीन के लिए पत्नी को थाना ले गई है। मृतक की मां- भाई व रिश्तेदारों का कहना है की सुधीर की पत्नी का अवैध संबंध घर में ही भाड़े पर रह रहे सिसकारी गांव निवासी शनिका उरांव के साथ दो वर्षों से चल रहा था। अवैध संबंध की जानकारी होने पर सुधीर के द्वारा करीब छह माह पहले अपने घर में भाड़े पर रह रहे शनिका को घर से निकाल दिया गया था। घर से निकाले जाने के कुछ ही दिनों बाद मृतक की पत्नी सुखमनी देवी पति द्वारा बेचे गए जमीन की राशि डेढ़ लाख रुपए लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी। पैसा खत्म होने पर घर वापस लौटने के बाद हमेशा पति को जान से मारने की धमकी दिया करती थी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse