जमशेदपुर। टाटा स्टील के दमकल विभाग में कार्यरत एक नौजवान कर्मचारी दीपक कुमार ने सोमवार की दोपहर अपने कदमा टीआर टाइप क्वाटर में पत्नी एवं दो बच्चों के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आयी शिक्षिका की हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दीपक ने प्रेम प्रसंग में अपनी पत्नी बीना देवी व ट्यूशन टीचर रिंकी घोष के साथ दो बच्चों क्रमश: 1 6 वर्षीया दीया कुमारी और 9 व र्षीय बेटी साबनी कुमारी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही ही। एसएसपी तमिल वाणन ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है। चार लोगों की हत्या की खबर से सभी सन्न है। सभी की हत्या काफी बेरहमी से की गई है। तिस्ता रोड के क्वार्टर नंबर 97 से कमरे से बाहर खून बह रहा था। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। चारों को गला रेतकर हत्या की गई है। पड़ोसियों के मुताबिक कांड करने के बाद दीपक ने अपने क्वार्टर में ताला लगा दिया और अपनी बुलेट से फरार हो गया। कांड करने के बाद दीपक कदमा में ही रहने वाले अपने साला के घर भी पहुंचा और वहां से अपनी पत्नी का जेवर लेकर चलता बना। ट्यूशन टीचर रिंकी घोष के परिजनों का कहना है कि वह सुबह 11 बजे ट्यूशन पढ़ाने जाती थी और 12.30 बजे तक वह पढ़ा कर रामजनम नगर स्थित अपने घर लौट आती थी। आज शाम चारबजे तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे खोजते हुए दीपक के घर पहुंचे किन्तु घर बंद मिला। तब परिजन कदमा थाने जाकर सूचना दी। इसके बाद पुलिस शाम साढ़े चार बजे दीपक के क्वार्टर पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में बीना देवी और उनकी दो बेटियों का शव मिला। पुलिस ने पाया कि कमरे का एसी भी चल रहा है। जब पुलिस ने बॉक्स पलंग खोला तो उसमें ट्यूशन टीचर रिंकी घोष का शव मिला। पुलिस ने घटना स्थल की जांच फोरेंसिक विभाग की टीम से भी करायाहै। दीपक का मोबाइल फोन पर पुलिस ने जब संपर्क का प्रयास किया तो फोन बंद मिले। सटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है। अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। पुलिस मामले का पता लगा रही है। आस-पास के लोगों के मुताबिक दीपक जिस तरीके से गायब हुआ है और जिस तरह उसने अपना फेसबुक एकाउंट भी लॉक कर दिया है उससे शक की सुई पूरी तरह उस पर गयी है। सूचना है कि दीपक कुमार के घर पर हमेशा पति पत्नी के बीच ट्यूशन टीचर को लेकर तकरार होती थी। दीपक कुमार टाटा स्टील फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर 3 के पद पर कार्यरत है और कदमा के तीस्ता रोड के टीआर -टाइप के क्वाटर नंबर 97- 99 में अपने परिवार के साथ रहता है। घटना के बाद ही दीपक कुमार में अपना फेसबुक अकाउंट की ब्लॉक कर दिया है। दीपक आज ड्यूटी भी नही पहुंचा था। दीपक के दोस्तों के अनुसार वह नशे का आदि और लंदफंदिया था।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse