हिंडाल्को की शोषण नीति के खिलाफ आंदोलन शुरू

 

एबीएन न्यूज नेटवर्क, लोहरदगा। गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में लोहरदगा पतरा टोली, बिजली ऑफिस के समीप संपन्न हुई। जिसमें विमरला माइंस के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सभी ट्रक मालिकों ने कहा कि आदर से विमरला सड़क की स्थिति बिल्कुल दयनीय है। 

पिछले लगभग डेढ़ महीने से लगातार हिंडाल्को कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं प्रबंधन को लिखित एवँ मौखिक सूचना देने के बावजूद सड़क को नहीं बनाया गया है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना भी हो रही है। ट्रकों को भारी नुकसान हो रहा है एवं ग्रामीणों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और कंपनी के अधिकारी भी दूसरे रूट से आ जा रहे हैं।

किंतु कंपनी के द्वारा सड़क नहीं बनाया जा रहा है। माइंस पहुंचने से पहले ऊपर मे एक मोड़ पर ऐसी सड़क है जिसमें पिछले एक- डेढ़ साल से लगातार ट्रक मालिकों का टायर खराब हो रहा है और टायर उड़ जा रहे हैं, उसको भी कंपनी मरमत नहीं करवा रही है।

इसके अलावा रिचूघूटा साइडिंग जहां विमरला के ट्रक माल खाली करते हैं, रिचूघूटा के साईडिँग इंचार्ज गुड्डू तिवारी के द्वारा ट्रक चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है एवं वहां लाइन कटने पर चालान नहीं दिया जाता है और जनरेटर स्टार्ट नहीं किया जाता है। सवेरे अगर कोई ट्रक सवेरे पहुंच जा रहा है और लाइट नहीं है तो 12 घंटे तक भूखे प्यासे वहां ड्राइवर खड़े रहते हैं।

इसके अलावा साईडिँग इंचार्ज का व्यवहार सभी के प्रति बहुत खराब है और वह बिहार से आकर यहां के लोगों का शोषण कर रहे हैं। गरीब आदिवासी गार्ड जो कंपनी रखी है उन गार्डो से अपने बच्चों को दिनभर खेलवाते  हैं और रिचूघूटा में जब ट्रक कांटा करके वजन करते हैं तो वहां के वजन से पेमेंट नहीं चढ़ाया जाता है। जहां का वजन कम होगा चाहे वह ऊपर पाट का हो या यहां का कम वजन हो, कम वजन का भुगतान ओनर को किया जा रहा है। जिसको एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी और अभी तक जितना कम भुगतान किया गया है उसका कंपनी एरियर जोड़कर भुगतान करें। 

इस तरह का शोषण कंपनी के द्वारा किया जा रहा है ,दूसरी ओर हिंडाल्को हेड ऑफिस लोहरदगा में कुछ कर्मचारी अपने चंद लोगों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं और एसोसिएशन की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं ,इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि परसों एसोसिएशन के द्वारा चंदवा के  ट्रक मालिको का अकाउंट ट्रांसफर जो कि 6 महीना से कंपनी रोक कर बैठी हैं,उसकी जब लिखित सूचना दी गई तो कंपनी ने जो उनके चंद चिन्हित अपने लोग है उनको ऑफिस में बुलाकर उनकी एक गाड़ी का ट्रांसफर कर दिया। 

किंतु एसोसिएशन ने जो लिख कर दिया उसका अकाउंट ट्रांसफर आज तक नहीं किया गया। कंपनी कहीं ना कहीं फूट डालो और राज करो और आपस में लोगों को लडवा कर यहां पर राज करना चाहती है, जिसको एसोसिएशन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, एसोसिएशन ने स्पष्ट घोषणा की है कि जब तक विमरला की सड़क नहीं बनेगी तब तक विमरला माइंस की गाड़ियां अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। 

इसके अलावा जब तक रिचूघूटा साइडिंग की भी सड़क नहीं बनेगी तब तक भी गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा, इसके अलावा एसोसिएशन हिंडाल्को कंपनी को सीधी  चेतावनी देते हुए कहा है कि हेसल साइडिंग की सड़क की स्थिति दयनीय है। आए दिन वाहन ट्रक फँस जा रहे हैं ट्रकों को भारी नुकसान हो रहा है अगर हेसल साईडिँग की सड़क नहीं बनाई गई तो तमाम माईन्सोँ से आने वाले ट्रकों का परिचालन बंद किया जाएगा।

एक सप्ताह के अंदर अगर विमरला की सड़क नहीं बनाई गई तो दूसरे सप्ताह हिंडाल्को गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। दूसरी और गुरदरी माइंस की स्थिति काफी दयनीय है वहां गाड़ियों को ट्रिप नहीं दिया जा रहा है। कँपनी को लगातार बोलने के बावजूद सुधार नहीं किया जा रहा है, एक सप्ताह के अंदर अगर गुरदरी माइंस की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो गुरूदरी ट्रक मालिकों की बैठक बुलाकर अनिश्चितकालीन गुरदरी माइंस को भी बंद किया जाएगा।

वहीं सेरंगदाग ट्रक मालिकों के बारे कंपनी को लगातार कहा जा रहा है कि आप उन ट्रक मालिकों के लिए क्या सोच रहे हैं ?क्या कर रहे हैं ? किंतु कंपनी एसोसिएशन से वार्ता से भाग रही है। इसलिए कंपनी को एसोसिएशन हिदायत करती है कि एसोसिएशन किसी भी ट्रक मालिक के साथ, किसी भी माइन्स में अन्याय नहीं होने देगी अगर सही काम नहीं होता है तो कंपनी इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहेगी।

आज की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव रहमान अंसारी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष बरज सिंह, रहमत अंसारी, मनीष सिंह, राजेश विश्वकर्मा, मोहम्मद बबलू,  मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष शशिकांत दास, शह संजीव शर्मा, सदस्य अजमल कुरैशी, मनोज साहू, साकेत कुमार, गोपाल सिंह, प्रेम नाथ  उरांव, संतोष कुमार, आदिल कुमार यादव, रामायण प्रजापति, शंकर प्रजाति, स्रवण कुमार गुप्ता, मो एकबाल, अनाम, रामचरण साहू राकेश, नंद किशोर प्रसाद, बीरेन्द्र महतो,  मुन्ना  मो ज़ाहिद मोहम्मद बबलू, सलाहकार    समिति के सदस्य अवधेश मित्तल सहित सैकड़ो आँनर उपस्थित थे। सभी आँनरों ने एक स्वर से विमरल माइंस मे  ट्रक बंद करने की सहमति प्रदान की। उक्त जानकारी रहमान अंसारी, सचिव -लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन ने दी।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse