टीम एबीएन, लोहरदगा। नेहरू युवा क्लब हिसरी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 40वां वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन हिस्ट्री स्कूल मैदान में किया गया। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुखदेव भगत उपस्थित हुए।
इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें एस टी बोंगा की टीम एवं रेड आर्मी अर्रू के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें रेड आर्मी ने पेनल्टी शूटआउट में एस टी बोंगा को हराकर चैंपियन का खिताब जीता। खेल मैदान पहुंचने पर सांसद का आयोजन समिति के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद का स्वागत नेहरू युवा क्लब के संरक्षक नेसार अहमद ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुछ देकर किया।
फाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से सांसद सुखदेव भगत ने परिचय प्राप्त किया। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल में जीवन का फलसफा समाहित है। खेल के माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त सकते हैं। जिले में बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं बस हम सबों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाना है।
फुटबॉल खेल को हम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रखें बल्कि खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का सोच रखें और इस सोच को लेकर प्रतिबद्धता एवं अनुशासन में रहकर खेलेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। जिला, राज्य एवं देश स्तर पर खेलने के लिए हमें फीफा के नियम से खेलना होगा।
सांसद ने मौके पर आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामन किये विजेता उपविजेता समेत अन्य टीमों को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा भी नगद राशि एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सचिव शाहिद अहमद बेलू, सलीम अंसारी, बड़े अनवर अंसारी सोनू कुरैशी, परवेज कुरैशी, तारिक अनवर, रफीक अंसारी समेत नेहरू युवा क्लब के मुख्य संरक्षक नेसार अहमद, नौसाद अहमद, मीर सफीउल्लाह, रामअवतार महतो, शेख सादिक, मोहम्मद आजम, मुस्ताक अहमद, रिजवान मीर, रेयाज मीर, असरार अहमद, नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष सैफ अहमद, राकेश कुमार, खुर्शीद मीर, गुलशाद फरास, फैज राजा, मीर सुहैल, सितंबर उरांव, जले उरांव, राजेश उरांव, मीर एजाज,नेहाल अहमद, मीर शमशेर सेख जुनैद हाबील खान, इम्तियाज खान समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse