टीम एबीएन, रांची। मारवाड़ी महिला मंच के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में गोवर्धन लीला में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मां चैतन्य मीरा के द्वारा वर्णन किया गया। गुरु मां के नाम से प्रसिद्ध मां चैतन्य मीरा ने कृष्ण जन्मोत्सव के पश्चात जब कृष्ण की बाल लीलाओं को बताया तो मानो ऐसा प्रतीत हुआ कि सभी ब्रज धाम में कान्हा के साथ-साथ उनकी लीलाओं का आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जब कंस ने पूतना को लाला के वध हेतु भेजा तो वह मनमोहक रूप धारण करके आई। कोई भी उसको पहचान नहीं सका। परंतु जैसे ही उसने कन्हैया को देखा अपना आने का कारण भूल गई और मातृत्व प्रेम दशार्ने लगी। परंतु जब उसे स्मरण हुआ तो उसने अपना विश् भरा दूध कान्हा को पिलाया परंतु ठाकुर ने पुतला का वध कर उसे अपने स्थान में निवास दिया ।
क्योंकि कुछ क्षण उसने वह मातृत्व सुख प्राप्त किया था ।इसी हेतु प्रभु ने उसको अपने चरणों में स्थान दिया। यदि कोई क्षण भर भी प्रभु को अपना मान लेता है तो भगवान उसका साथ कभी नहीं छोड़ते। इस प्रकार श्री कृष्ण के द्वारा मारे गए अनेकों राक्षसों के वध की कथा को बताया। गुरु मां के द्वारा अंत में बताया कि किस प्रकार इंद्र का मानवर्धन करके उन्होंने समस्त बृजवासियों को गिरिराज पर्वत की पूजा करना बताया।
जो उनको जितना देते हैं उससे कई गुना ज्यादा वह गिर्राज पर्वत हमें लौटा देते हैं ।उन्होंने बताया कि इस कलयुग में गिर्राज पर्वत, यमुना महारानी और तुलसी मैया साक्षात समक्ष देवता है ।जिन्हें पूजने से समस्त विकारों का नाश हो होता है । सभी भक्तों के द्वारा गिरिराज जी की सुंदर झांकी के दर्शन किए गए। उन्हें 56 भोग लगाया गया और गिरिराज धरण में हूं तेरी शरण जैसे भजनों के माध्यम से भक्ति रस में और स्रोत होकर आनंद प्राप्त किया: कथा के दौरान समिति की बहनों द्वारा नेत्रदानअंगदान त्वचा दान आदि के पोस्टर द्वारा लोगों को जागरूक किया आ गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपा अग्रवाल,अनसूया नेवटिया, अलका सरावगी, मधु सर्राफ, उर्मिला पाड़िया, नैना मोर, प्रीती बंका, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, बीना बूबना, प्रीती पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, मीरा टिंबरेवाल, करुणाअग्रवाल, सीमा टॉटीया, प्रीती अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रेनू राजगढ़िया, पूनम टेकरीवाल, रेखा अग्रवाल, छाया अग्रवाल, सीमा पोद्दार, सुनैना लॉयलका, प्रीति फोगला, रीता केडिया, शशि डागा, सरिता मोदी, प्रीति केडिया, बबीता नारसरिया, जय बिजावत, सुषमा पोद्दार, मंजू गाड़ोदिया आदि बहने शामिल थी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा (88253 83669) ने दी।
Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.
टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।
© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse