राइजिंग राजस्थान का आयोजन 9-11 दिसंबर को जयपुर में : भजनलाल शर्मा

 

  • राजस्थान में निवेश करने की अपार संभावनाएं, देश के सभी प्रदेश में राजस्थान गेस्ट हाउस बनेगा : भजनलाल शर्मा

टीम एबीएन, रांची। राजस्थान की विकास यात्रा को गति देने के उद्देश्य से आगामी दिसंबर माह में जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम हेतु राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट के तत्वाधान मे  से पुरुलिया रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल मे राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश काबरा द्वारा गणेश वंदना के साथ किया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर की। रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संजय सेठ को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज बजाज, ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मारवाड़ी समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, झारखंड राजस्थान अकादमी, मारवाड़ी सहायक समिति, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, दिगंबर जैन पंचायत, माहेश्वरी सभा, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन, विप्र फाउंडेशन, मारवाड़ी युवा मंच, महिला समर्पण शाखा, अग्रवाल युवा सभा, झारखंड दाधीच परिषद, महेश्वरी युवा सभा, माहेश्वरी महिला सभा, हरियाणा संघ, सैन समाज, राजस्थानी प्रोफेशनल सोसाइटी, विजयवर्गीय सभा, नागरमल मोदी सेवा सदन, भगवान महावीर हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर, रांची गौशाला न्यास, श्री श्याम मंडल, श्री श्याम परिवार, श्री श्याम संघ, रानी सती मंडल, श्री जीण माता समिति, सालासर हनुमान मंडल, श्री हनुमान मंडल, श्री शाकंबरी सेवा समिति, राजस्थान मित्र मंडल, श्री श्याम सेवा समिति चुटिया, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, मारवाड़ी शिक्षा ट्रस्ट, आदि के पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ देकर, अंग वस्त्र एवं राजस्थानी साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पूरा सभा स्थल राजस्थानी संस्कृति मे सराबोर रहा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इतना प्रेम एवं सम्मान पाकर बहुत अभिभूत एवं प्रफुल्लित हूं उन्होंने कहा कि पूरे देश की प्रगति में मारवाड़ी समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग मेहनत कर्म से जन्मभूमि से आकर कर्मभूमि बनाई। धर्मशाला, मंदिर, गौशाला,, संस्कृति के परोपकार के कार्य किये। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जयपुर मे आयोजित राइजिंग राजस्थान मे सगला पधारो।एवं भरपूर निवेश करें राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं। 

खनिज, जमीन के प्रचुर भंडार है। उन्होंने कहा कि रांची से जयपुर तक रोजाना रेल एवं फ्लाइट चलाने की व्यवस्था करायेंगे। उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रदेश में राजस्थान गेस्ट हाउस होगा। तथा उन्होंने कहा मंदिरों के विकास लिए 300 करोड़ की बजट है। तथा खाटू श्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ की है।
संजय सेठ ने कहा कि हम सबों को आत्मनिर्भर होकर कार्य करना है। भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा। प्रदेश को आगे बढ़ाने मे सबों का योगदान चाहिए।

कार्यक्रम को पूर्व सांसद महेश पोद्दार, अजय मारू, डॉ. मनीषा अरोड़ा, चंद्रशेखर अग्रवाल, संजीव विजयवर्गीय, विधायक समरी लाल, ने भी संबोधन कर कई महत्वपूर्ण बातों को रखा। कार्यक्रम मे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा एवं मुकेश काबरा ने की। तथा धन्यवाद- ज्ञापन रवि शंकर शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के मीडिया संयोजक संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि कृष्ण कुणाल, संदेश नायक, सिद्धार्थ सिहाग, अमित सिंघल,  हिंगलाज दान रतनू, रोहित शर्मा, अनुराग शर्मा, श्री कुमार लखोटिया, प्रेम मित्तल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, किशन साबू, चंडी प्रसाद डालमिया, रतनलाल बंका, सज्जन पाड़िया, ललित कुमार पोद्दार, अरुण बुधिया, अशोक नारसरिया, रतन जालान, अनिल अग्रवाल, अमित चौधरी,रमन वोडा, निर्मल बुधिया, संजय सर्राफ, रमेश शर्मा, डॉ ओमप्रकाश प्रणव, किशोर मंत्री, परेश गटानी, विनीता सिंघानिया, प्रमोद शाश्वत, अरुण जोशी, आशीष अग्रवाल, नरेश बंका, निरंजन शर्मा, राहुल मारू, प्रदीप राजगढ़िया,चंडी प्रसाद डालमिया, कौशल राजगढ़िया, श्याम सुंदर शर्मा, अरुण जोशी, मनोज बजाज, अमर चंद्र बेगानी, विश्वनाथ नारसरिया,  महेंद्र जैन, प्रदीप नारसरिया, राम बांगड़, कमल जैन, किशन शर्मा, अमित शर्मा, विजय खोवाल, ऐश्वर्य सेठ, अजय खेतान, वासुदेव भल्ला, यस सुलेखा, तरुण सराफ, शशांक भारद्वाज, रतन अग्रवाल, महेंद्र कुमार, विनोद बेगवानी, कमल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse