ममता सरकार महिला डॉक्टर के साथ भी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की : रीता अग्रवाल

 

  • लोहरदगा अग्रवाल सभा और महिला समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित की न्याय मिलने तक आंदोलन करने की बात कही
  • बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं, हर मामले में हाईकोर्ट को करना पड़ रहा है हस्तक्षेप
  • अग्रवाल सभा ने कहा हैवानियत की सारी हदें बंगाल के मेडिकल कॉलेज में हुई पर

सुदीप्ता मुखर्जी

टीम एबीएन, लोहरदगा। कभी कोलकाता सभ्य मानुष के शहर के रूप में जाना जाता था। आज वहां हैवानियत की हदें पार की जा रही है। सरकार के द्वारा घटनाओं पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। कोलकाता के प्रसिद्ध आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वहां  तैनात महिला डॉक्टर के साथ सामुहिक बलात्कार और हत्या मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग लोहरदगा मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष रीता अग्रवाल ने की है।

अग्रसेन भवन लोहरदगा में शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ रेप की घटना कर गलाघोंट कर हत्या की पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह कार्यक्रम अग्रवाल महासभा और महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। महिलाओं ने कहा कि कभी इसी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में देश के महान विभूति विधान चंद्र राय भी काम करते थे। वह बाद में पश्चिम बंगाल के पहले मुख्यमंत्री भी बने।

महिला समिति की कोषाध्यक्ष कनकलाता अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार तथ्यों पर पर्दा डालने का काम कर रही है। यही वजह है कि लाश मिलने के बाद कोलकाता पुलिस इसे आत्महत्या बता रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तो अननेचुरल डेथ की घोषणा भी कर दी थी। उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया गया। कोलकाता हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामले की सीबीआई जांच की जा रही है। कोलकाता पुलिस से अब देशवासियों का भरोसा उठ गया है। पुलिस की जांच सुबूत मिटाने के लिए की जा रही थी।

नीति भारतीय ने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ मानवीय कृत की गई है। परिस्थितिजन साक्ष्य चिख चिख कर कह रहा है, कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। आंखों में चोट है‌ आरोपी के जूते पर खून के निशान है। ब्लूटूथ और हेडफोन आदि मिला है। उसमें कई आपत्तिजनक वीडियो हैं। वहीं पीड़िता के नाखून और चेहरे पर खून के निशान है। शरीर में चोट के कई निशान मौजूद हैं। बावजूद इसके सच्चाई को सामने लाने में कोलकाता पुलिस दिलचस्पी नहीं ले रही थी। महिला डॉक्टर को जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक यहां आंदोलन जारी रहेगा।

राखी अग्रवाल और खुशबू अग्रवाल ने कहा की अपराधियों को ममता बनर्जी सरकार संरक्षण दे रही है। घटना की पारदर्शिता से जांच होनी चाहिए, क्योंकि कुछ लोग साक्ष्य मिटाने के नियत से अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ किए हैं। महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया है।जांच पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अग्रवाल सभा  चंद्रशेखर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अजय मित्तल, राजेश अग्रवाल (टिंकू), अनीश अग्रवाल , अरविन्द अग्रवाल और अग्रवाल महिला समिति की रीता अग्रवाल,  लक्ष्मी अग्रवाल, राखी अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, रिया अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, जय अग्रवाल (बबली) और रीना अग्रवाल आदि शामिल थीं। तमाम लोगों ने दो मिनट मौन रखकर महिला डॉक्टर कोलकाता की बेटी की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse