कोडरमा : परसाबाद में नाबालिग की मौत

 

परिजनों ने लगाया दोस्त पर हत्या का आरोप

टीम एबीएन, कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में एक सत्र वर्षीय नाबालिक राहुल कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हालांकि यह मौत कैसे हुई इसका खुलासा करने में जयनगर पुलिस जुट गई है। 

यह दुर्घटना है या फिर हत्या इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इधर कटिया निवासी मृतक राहुल कुमार के परिजनों ने उनके पुत्र की हत्या का आरोप उनके दोस्त पर लगा रहे हैं। घटना 15 अगस्त की संध्या लगभग 6 बजे से 7 के बीच बताई जा रही है। 

इस मामले में मृतक की मां शकुंती देवी ने जयनगर थाना में एक आवेदन देकर उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे उनके बेटे राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 9508808763 तथा 9263751386 पर फोन आया और उसे घर के बाहर बुलाया।

जब राहुल को जाने में देर हुआ तो गांव के ही रिशु कुमार पिता अभय सेठ (गुप्ता) ब्लू कलर का स्प्लेंडर लेकर आया और उनके बेटे को बैठा कर ले जाने लगा। जब शकुंती देवी ने पूछा कि कहां लेकर जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि 10 15 मिनट के अंदर फाटक के पास से आते हैं। जब उसने अपने बेटे से पूछा कौन है तो बताया कि उसका दोस्त है। 

इसके ठीक 15 से 20 मिनट के बाद किसी ने उन्हें जानकारी दी कि, आपका बेटा डॉक्टर अंसारी के क्लीनिक में घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वह अपने परिजनों के साथ अंसारी क्लिनिक गए तो देखा कि राहुल कुमार की हालत काफी गंभीर है। गंभीर स्थिति देखते हुए परिजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की मां ने इस संबंध में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र का मोबाइल रात्रि 9:30 बजे दीपक चावला द्वारा उनके छोटे पुत्र पीयूष कुमार को लाकर दिया गया और कहा कि, यह मोबाइल रिशु ने दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र राहुल कुमार की साजिश के तहत हत्या कर दी गयी है।

Newsletter

Subscribe to our website and get the latest updates straight to your inbox.

We do not share your information.

abnnews24

सच तो सामने आकर रहेगा

टीम एबीएन न्यूज़ २४ अपने सभी प्रेरणाश्रोतों का अभिनन्दन करता है। आपके सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद।

© www.abnnews24.com. All Rights Reserved. Designed by Inhouse